सूरजगढ़ (झुंझुनू). अयोध्या में बुधवार को राम जन्मभूमि पर विशाल मंदिर का शिलापूजन हुआ. जिसके बाद सूरजगढ़ कस्बे में चारों ओर रामजन्म भूमि के शिलान्यास कार्यक्रम का जश्न मनाया गया. इस दौरान लोगों ने घरो में ही घी के दीपक जलाकर राम मंदिर निर्माण कार्य का जश्न मनाया.
वहीं, कस्बे के प्राचीन स्वामी रूपदास मंदिर में महंत क्रांतिदास महाराज के सानिध्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. नगरपालिका चौक के पास भाजयुमों की ओर से भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
रामलीला बाजार में स्थानीय व्यापारियों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गांधी चौक में विश्व हिंदू परिषद की ओर से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ों दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ कर लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर बधाइयां दी.
पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ
बता दें कि अयोध्या में सूरजगढ़ कस्बे का डंका बजा. जय राम के साथ सूरजगढ़ धरा का भी गुणगान हुआ. सूरजगढ़ निवासी उधोगपति महेशचंद भागचन्द का दंपती रामजन्म भूमि शिलान्यास कार्य्रक्रम के मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए, जो सूरजगढ़ के लिए गौरव का क्षण रहा.