सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना कस्बे में स्थित श्रीगंगा मंदिर कुण्ड प्रबंध कमेटी में अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान 2 दिन से सदस्यों के बीच हंगामा हो रहा है. बता दें कि रविवार देर शाम चुनाव से कुछ समय पहले सदस्यों के बीच हाथापाई होने पर चुनाव निरस्त कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार काफी समय से श्रीगंगा मंदिर कुण्ड प्रबंध कमेटी में अध्यक्ष पद खाली है. अध्यक्ष पद खाली होने के कारण संस्था की व्यवस्था में परेशानी बनी हुई है. अध्यक्ष पद हेतु कई दिनों से बैठकों का दौर चल रहा है. गुटबाजी के चलते शनिवार शाम ग्रामीणों की बैठक मे हंगामा हो गया. वहीं रविवार शाम को पुलिस जाब्ते के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई जानी थी लेकिन शाम को चुनावी प्रक्रिया की बात को लेकर सदस्यों के बीच हंगामा हो गया.
पढ़ें- रामेश्वर डूडी की बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
बता दें कि हंगामा धीरे-धीरे बढ़ता हुआ झगड़े पर पहुंच गया और सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई. वहीं पुलिस ने बीच-बचाव कर हंगामे को शांत करवाया, जिसके बाद रात में चुनाव करवाने की बात पर सदस्य राजी हो गए. लेकिन कुछ देर बाद फिर से हंगामा होने पर कमेटी के पदाधिकारियों ने चुनाव निरस्त कर दिया तथा अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवारों को सदस्य नियुक्त कर जब तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं होती तब तक देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई. गंगा मंदिर कुण्ड परिसर में मारपीट के मामला में कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि हाथापाई और मारपीट की थाने में शिकायत दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.