सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले की सूरजगढ़ पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में मुखिया बनने का ख्वाब देख रहे लोगों की तकदीर का फैसला सोमवार को हो जाएगा. पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 149 प्रत्याशी और वार्ड पंच के 244 प्रत्याशी मैदान में हैं. सोमवार को क्षेत्र के 88 हजार 372 मतदाता सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रशासन की ओर से भी मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
रविवार को बरासिया कॉलेज में मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद 125 मतदान बूथों के लिए ERO सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह ने रवाना किया. प्रशिक्षण केंद्र का खाद्य विभाग के सचिव और पंचायत समिति के चुनाव ऑब्जर्वर हरिमोहन मीणा ने भी जायजा लिया. इस दौरान हरिमोहन मीणा ने मतदान दलों को आवश्यक जानकारी देते हुए मतदान बूथों पर कोविड की पालना करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने मतदान बूथ पर बिना मास्क के आने वाले लोगों पर रोक के निर्देश भी दिए.
पढ़ें- अलवर की लक्ष्मणगढ़ और नीमराणा पंचायत समिति में 28 सितंबर को होंगे चुनाव, मतदान दल रवाना
बता दें कि पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में 125 मतदान बूथ बनाए गए हैं. इनमें 10 ग्राम पंचायतों के 49 बूथ अति संवेदनशील और 7 पंचायतों के 36 बूथ संवेदनशील हैं. इन बूथों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाप्ता लगाए गए हैं. रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.