झुंझुनू. कई बार चुनावों के दौरान ईवीएम मशीन खराब की समस्या आती है, जिससे मतदान को समय पर आने के बाद भी इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में निर्वाचन विभाग ने इस बार मॉक टेस्ट का समय आधे घंटे पहले करने का निर्णय लिया है, ताकि सही समय पर मतदान शुरू करवाया जा सके. जहां पहले 6 बजे मॉक टेस्ट किया जाता था. लेकिन, इस बार यह 5:30 बजे ही जांच शुरू हो जाएगा. जिससे करीब 1.30 घंटे तक मशीन का मॉक टेस्ट किया जा सकेगा.
विभाग की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया है कि किसी तरह की समस्या आने पर समय रहते ईवीएम मशीन बदली जा सके और सही समय पर मतदान हो सके. इस बारे में पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पहले ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
पढ़ें- लोकरंग का 9वां दिनः कथक और लावणी नृत्य पर झूम उठे दर्शक
एजेंट नहीं आने पर 15 मिनट तक इंतजार
वहीं इस दौरान इसमें एजेंट के नहीं आने पर बूथ पर मॉक टेस्ट के लिए पोलिंग पार्टी को 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ेगा. इसके बाद हर हाल में टेस्ट कर 6 बजे तक मतदान के लिए ईवीएम को तैयार कर देना है. बता दें कि पहले यह समय 6 से 6:30 बजे तक होता था.