झुंझुनू. दिल्ली की राजनीति में सीमावर्ती राज्य होने की वजह से हरियाणा की हमेशा से धमक रही है और हरियाणा की राजनीति भी कहीं ना कहीं दिल्ली की राजनीति को प्रभावित करती रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन से बने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 3 फरवरी से चुनाव प्रचार में उतरेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली ही देश का मूड बदलने का काम करेगी. वहीं उन्होंने NRC और CAA के बारे में कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने इसका राजनीतिकरण किया है और यदि इस कानून को पढ़ाया जाए तो सामने आएगा कि यह नहीं होने से कई सालों से भारत में रह रहे लोगों को नागरिकता नहीं मिल रही थी और ऐसे में उन लोगों का दर्द भी समझना होगा.
पढ़ें- पंचायत चुनाव के रोचक तथ्यः कहीं ननद-भाभी मैदान में तो, कहीं वार्ड पंच का निर्विरोध निर्वाचन
यमुना के पानी के बारे में हरियाणा हमेशा सकारात्मक
वहीं, उन्होंने राजस्थान को यमुना का पानी मिलने के बारे में कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट को केवल जल के बंटवारे को लेकर निर्णय करना है और हरियाणा हमेशा राजस्थान को पानी देने में सकारात्मक रहा है. आज तक हम उन लोगों को भी नागरिकता नहीं दे पाए हैं जो तीन-तीन दशक से भारत में बैठे हैं. वहीं, उन्होंने हरियाणा में मध्यावधि चुनाव के बारे में कहा कि मध्यावधि चुनाव तब होते हैं जब कोई उसकी सरकार नहीं होती है हमारे पास तो अभी 56 विधायक हैं और ऐसे में मजबूती के साथ सरकार रहेगी.