चिड़ावा (झुंझुनू). शनिवार को डीआरएम आरएस मीना के नेतृत्व में स्पेशल कोच से निरक्षण दल स्टेशन पर पहुंचा. इस दौरान करीब आधे घण्टे तक टीम ने स्टेशन की सुविधाओं का अवलोकन किया और स्टेशन मास्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीआरएम मीना ने बातचीत में लुहारू जयपुर के बीच जल्द ही नियमित ट्रेन शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगले साल जनवरी में जीएम का दौरा प्रस्तावित है. इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने जयपुर तक नियमित ट्रेन चलाने और ट्रेनों के समय मे बदलाव की मांग की.
यह भी पढ़ें- कोटा: भूमिगत हुए जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर! ACB की कार्रवाई के बाद हड़कंप
निरीक्षण दल में सीनियर डीसीएम राकेश कुमार, सीनियर डीएन कोर्डिनेशन यशपाल डाबी, डीओएम विकास वत्स, सीनियर डीएसटी संजीव बाचरा, सीनियर डीएसओ सुभाष, सीनियर डीएमई पावर मनमोहन मीणा आदि शामिल रहे। वहीं ज्ञापन देने वालों में संजय पुजारी, नरेंद्र सैनी, विजेंदर वर्मा, सोहनलाल वर्मा, धनराज पंवार, श्रीराम वर्मा, प्रेम सैनी, पवन वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि मदन डारा आदि शामिल रहे.