झुंझुनू. जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कासनी क्षेत्र में सात माह पूर्व विवाह कर घर में आई विवाहिता के जिंदा जलने की घटना सामने आई. विवाहिता को पहले पिलानी फिर जयपुर भर्ती कराया गया जहां देर रात उसका निधन हो गया.
विवाहिता के निधन के बाद शनिवार को उसके पीहर मोई भारु गांव के दर्जनों लोग मृतका के परिजनों के साथ सूरजगढ़ थाने पहुंकर मृतका पूजा की दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कराया. मौके पर मौजूद थानाधिकारी अरुण सिंह ने ग्रामीणों को समझाहिश कर शांत करने का प्रयास किया. जानकारी के बाद वृताधिकारी सुरेश शर्मा भी सूरजगढ़ थाने पहुंचे और मृतका के परिजन और ग्रामीणों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वाशन दिया.
वृताधिकारी सुरेश शर्मा और थाना अधिकारी अरुण सिंह ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया. वारदात स्थल पर पुलिस के पहुँचने से पूर्व ही आरोपी ससुराल पक्ष के लोग अपने मकान के ताला लगाकर पशुओं समेत अज्ञात स्थान पर फरार हो गए थे.
पढ़ें- पपला गुर्जर के पिता ने पुलिस व जेल प्रशासन पर लगाए आरोप, कहा- बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा
मृतका मोई गांव निवासी अशोक शर्मा की पुत्री पूजा की शादी कासनी क्षेत्र में निवास कर रहे कमल पुत्र राजेंद्र शर्मा के साथ 30 जून 2020 को हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे दहेज़ की मांग को लेकर प्रताड़ना देनी शुरू कर दी. शुक्रवार को भी पूजा ने परिजनों को फोन कर बताया की उसके ससुराल वाले रूपये मांग कर मारपीट कर रहे हैं.
उसके घंटे भर पीहर पक्ष को फोन पर पूजा के जलने और पिलानी अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली. पूजा का भाई तुरंत अपनी बहन को देखने निकल पड़ा. इस दौरान पूजा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया. जयपुर पूजा के परिजनों के पहुँचने के बाद ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल से फरार हो गए. जयपुर अस्पताल में पूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई.