ETV Bharat / state

लॉकडाउन में घर के पास बैठने से टोकने पर दो पक्षों में विवाद, नौ लोग घायल - Beating

झुंझुनू में सोमवार देर रात दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में एक पक्ष के नौ लोग घायल हो गए. सूचना पर सीओ सिटी लोकेंद्र दादरवाल और एसएचओ मदनलाल कड़वासरा मय जाब्ते के पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

मारपीट  हिंसा  विवाद  लॉकडाउन के चलते मारपीट  क्राइम इन झुंझुनू  Dispute between two sides  Crime in Jhunjhunu  Assault due to lockdown  Violence dispute
दो पक्षों में विवाद, नौ लोग घायल
author img

By

Published : May 25, 2021, 4:17 PM IST

झुंझुनू. शहर के गुड्डा मोड़ स्थित खटीकों का मोहल्ले में सोमवार देर रात दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में एक पक्ष के नौ लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर सीओ सिटी लोकेंद्र दादरवाल और एसएचओ मदनलाल कड़वासरा मय जाब्ते के पहुंचे और मामले को शांत कराया.

दो पक्षों में विवाद, नौ लोग घायल

एसएचओ मदनलाल कड़वासरा ने बताया, सोमवार देर रात शहर में पशु अस्पताल के पास खटीकों के मोहल्ले में एक घर के बाहर समुदाय विशेष के तीन-चार युवक बैठे बाते कर रहे थे. इस पर जब घरवालों ने उन्हें टोका कि लॉकडाउन चल रहा है, आप भीड़ न करें और किसी से बात करनी है तो फोन पर कर लें. यहां से सभी चले जाएं. इस पर समुदाय विशेष पक्ष के व्यक्ति ने एक पक्ष के युवक को थप्पड़ मार दिया. इस पर बात बिगड़ गई और दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक पक्ष के नौ लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए बीडीके अस्पताल लाया गया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: बारातियों ने शराब के नशे में चलती ट्रेन में यात्रियों और जीआरपी के जवानों से की मारपीट, दस गिरफ्तार

वहीं, मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. खटीकों के मोहल्ला पक्ष की तरफ से विनोद पुत्र बाबूलाल खटीक ने खालिद, आसिफ, साजिद, हसन, अफरीद समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ कोतवाली में मारपीट का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार तड़के तीन बजे के करीब समुदाय विशेष पक्ष के अब्दुल अजीज, अदनान, मोहम्मद तौफिक और मकसूद को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

झुंझुनू. शहर के गुड्डा मोड़ स्थित खटीकों का मोहल्ले में सोमवार देर रात दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में एक पक्ष के नौ लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर सीओ सिटी लोकेंद्र दादरवाल और एसएचओ मदनलाल कड़वासरा मय जाब्ते के पहुंचे और मामले को शांत कराया.

दो पक्षों में विवाद, नौ लोग घायल

एसएचओ मदनलाल कड़वासरा ने बताया, सोमवार देर रात शहर में पशु अस्पताल के पास खटीकों के मोहल्ले में एक घर के बाहर समुदाय विशेष के तीन-चार युवक बैठे बाते कर रहे थे. इस पर जब घरवालों ने उन्हें टोका कि लॉकडाउन चल रहा है, आप भीड़ न करें और किसी से बात करनी है तो फोन पर कर लें. यहां से सभी चले जाएं. इस पर समुदाय विशेष पक्ष के व्यक्ति ने एक पक्ष के युवक को थप्पड़ मार दिया. इस पर बात बिगड़ गई और दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक पक्ष के नौ लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए बीडीके अस्पताल लाया गया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: बारातियों ने शराब के नशे में चलती ट्रेन में यात्रियों और जीआरपी के जवानों से की मारपीट, दस गिरफ्तार

वहीं, मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. खटीकों के मोहल्ला पक्ष की तरफ से विनोद पुत्र बाबूलाल खटीक ने खालिद, आसिफ, साजिद, हसन, अफरीद समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ कोतवाली में मारपीट का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार तड़के तीन बजे के करीब समुदाय विशेष पक्ष के अब्दुल अजीज, अदनान, मोहम्मद तौफिक और मकसूद को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.