झुंझुनूं. स्थानीय कपड़ा बाजार स्थित प्राचीन बिहारी जी के मंदिर में देव दीपावली पर्व मनाया गया. इस दौरान 251 दीप जलाए गए. मंदिर के महाराज श्याम दास ने बताया कि 251 घी के दीपक जला एवं रंगोली बनाकर, प्रसाद वितरण किया गया. बिहारी जी मंदिर के महंत प्रेमदास महाराज ने बताया कि इस दिन त्रिपुर राक्षस का भगवान ने वध किया और त्रिपुरारी कहलाए और इस दीपावली के दिन देवता लोग धरती पर आते हैं.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले वरना NDA का सहयोगी दल बने रहने पर करना पड़ेगा पुनर्विचार : बेनीवाल
ग्रंथों में ऐसी मान्यता है. स्थानीय कपड़ा बाजार झुंझुनू का सबसे पुराना बाजार है और यहां पर मंदिर होने की वजह से लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है. इसलिए यहां पर इस मंदिर की महत्वता भी पुराने शहर की वजह से ज्यादा है और इसलिए यहां पर दीपावली से जुड़े हुए सभी त्योहार धूमधाम से मनाया जाते हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का चुनाव कल...मतदान की सभी तैयारियां पूरी
इस अवसर पर झुंझुनू नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमियां, भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, सिया राम पुरोहित, मनोहर धुपीया, सुनील कुमार शुक्ला, संदीप सहल, बालकिशन स्वामी, विकास सारी, लीलाधर सोनी समेत श्रद्धालुओं ने सहयोग किया.