ETV Bharat / state

झुंझुनू में लुढ़का पारा, रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 6:58 PM IST

झुंझुनू में रविवार रात को हुई बरसात से जिले में ठंड़ी बढ़ गई है. साथ ही ओस की बूंदों से फसलों को फायदा हुआ है. बरसात के बाद चली ठंडी हवा के कारण दिन का तापमान 4 और रात के तापमान में भी 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

rajasthan news, jhunjhunu news, दिन का तापमान , सर्दी का असर बढ़ गया, 11 बजे तक बरसी ओस, चार डिग्री गिरा
11 बजे तक बरसी ओस

झुंझुनू. जिले में रविवार रात को हुई बरसात से जहां सर्दी का असर बढ़ गया है, वहीं बरसात के बाद ओस की बूंदों से फसलों को फायदा हुआ है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. बरसात के बाद चली ठंडी हवा के कारण दिन का तापमान 4 और रात के तापमान में भी 0.6 डिग्री की गिरावट हुई है. वहीं दोपहर बाद शुरू हुई हल्की बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहा.

सुबह 11 बजे तक बरसी ओस

बरसात के मौसम ने बढ़ा दी ठिठुरन-

सुबह ठंडी हवा के साथ ओस की बूंदों से जमीन गीली हो गई, सूरज भी दिनभर बादलों के पीछे छिपा रहा. जिससे सर्दी का असर बढ़ गया. हालांकि पिछले दिनों सूरज निकलने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई लेकिन बरसात ने मौसम में ठिठुरन को बढ़ा दिया है.

पढ़ेंः चील जैसे बड़े पक्षी भी मांझे की जद में, घायल होकर पहुंच रहे पक्षी अस्पताल

मौसम विज्ञान केंद्र पिलानी के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री से घटकर 15.5 डिग्री पर पहुंच गया है. साथ ही न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री से घटकर 8 डिग्री आ गया है. बरसात में सुबह ओस से फसलों को फायदा होगा यह फसलों में बढ़वार का समय है. वहीं बरसात मावठ से इसमें फसलों में अच्छी वृद्धि होगी.

दिन भर नहीं हुए सूर्य भगवान के दर्शन-

सोमवार को भगवान सूर्य के दर्शन तक नहीं हुए. दिनभर हल्की बूंदे जारी रहने से मौसम एकदम ठंडा रहा. साथ ही दुकानदारों ने अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास किया. तो वहीं धुंध छाए रहने से चालकों को लाइट जलाकर ही सफर करना पड़ा.

झुंझुनू. जिले में रविवार रात को हुई बरसात से जहां सर्दी का असर बढ़ गया है, वहीं बरसात के बाद ओस की बूंदों से फसलों को फायदा हुआ है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. बरसात के बाद चली ठंडी हवा के कारण दिन का तापमान 4 और रात के तापमान में भी 0.6 डिग्री की गिरावट हुई है. वहीं दोपहर बाद शुरू हुई हल्की बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहा.

सुबह 11 बजे तक बरसी ओस

बरसात के मौसम ने बढ़ा दी ठिठुरन-

सुबह ठंडी हवा के साथ ओस की बूंदों से जमीन गीली हो गई, सूरज भी दिनभर बादलों के पीछे छिपा रहा. जिससे सर्दी का असर बढ़ गया. हालांकि पिछले दिनों सूरज निकलने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई लेकिन बरसात ने मौसम में ठिठुरन को बढ़ा दिया है.

पढ़ेंः चील जैसे बड़े पक्षी भी मांझे की जद में, घायल होकर पहुंच रहे पक्षी अस्पताल

मौसम विज्ञान केंद्र पिलानी के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री से घटकर 15.5 डिग्री पर पहुंच गया है. साथ ही न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री से घटकर 8 डिग्री आ गया है. बरसात में सुबह ओस से फसलों को फायदा होगा यह फसलों में बढ़वार का समय है. वहीं बरसात मावठ से इसमें फसलों में अच्छी वृद्धि होगी.

दिन भर नहीं हुए सूर्य भगवान के दर्शन-

सोमवार को भगवान सूर्य के दर्शन तक नहीं हुए. दिनभर हल्की बूंदे जारी रहने से मौसम एकदम ठंडा रहा. साथ ही दुकानदारों ने अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास किया. तो वहीं धुंध छाए रहने से चालकों को लाइट जलाकर ही सफर करना पड़ा.

Intro:
झुंझुनू। जिले में रविवार रात को हुई बरसात से जहां दिन में सर्दी का असर बढ़ गया है, वहीं बरसात के बाद ओस की बूंदों से फसलों को फायदा हुआ है। इसके साथ ही चली ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया । बरसात के बाद चली ठंडी हवा व उसके कारण दिन का तापमान 4 व रात को तापमान में भी 0.6 डिग्री की गिरावट हुई। यहां पर दोपहर बाद शुरू हुई हल्की बारिश का दौर रुक-रुक कर चल रहा है।





Body:बरसात के मौसम ने बढ़ा दी ठिठुरन
सुबह ठंडी हवा के साथ ओस की बूंदों से जमीन गीली हो गई, सूरज भी दिनभर बादलों के पीछे छिपा रहा। जिससे सर्दी का असर बढ़ गया। हालांकि पिछले दिनों सूरज निकलने से दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई लेकिन बरसात ने मौसम में ठिठुरन को बढ़ा दिया। मौसम विज्ञान केंद्र पिलानी के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री से घटकर 15.5 डिग्री पर पहुंच गया, न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री से घटकर 8 डिग्री आ गया। बरसात में सुबह ओस से फसलों को फायदा होगा यह फसलों में बढ़वार का समय है ,बरसात मावठ से इसमें फसलों में अच्छी वृद्धि होगी।



दिन भर नहीं हुए सूर्य भगवान के दर्शन
सोमवार को दिनभर ओस की बूंदे बरसती रही ।सुबह से शाम तक भगवान सूर्य नारायण के दर्शन तक नहीं हुए। दिनभर हल्की बूंदे जारी रहने से मौसम एकदम ठंडा रहा। दुकानदारों ने अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास किया दिनभर धुंध छाई रही चालको को लाइट जलाकर ही सफर करना पड़ा।



Conclusion:
Last Updated : Jan 13, 2020, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.