ETV Bharat / state

झुंझुनू: लाडो की निकाली बिंदोरी, दिया बेटी बचाने का संदेश

झुंझुनू में बेटियों को भी बेटों की तरह समान अधिकार मिल रहा है. यहां के चिड़ावा की रहने वाली प्रिया को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई. साथ ही बेटी बचाने का संदेश दिया गया. झुंझुनू में लाडो की निकाली बिंदोरी

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 4:47 PM IST

Daughters in Jhunjhunu, झुंझुनू में निकाली बिंदोरी

(चिड़ावा) झुंझुनू. जिले की बेटियां हर क्षेत्र में अपने नाम का लोहा मनवा रही है. ऐसे में अब जिले में बेटियों के प्रति समाज का नजरिया भी बदल रहा है और बेटियों को भी बेटों की तरह समान अधिकार मिल रहा है.

जहां पहले बेटों की बिंदोरी निकाली जाती थी, लेकिन अब समाज में जागरूकता आई है. बेटे और बेटियों के भेदभाव को भी कम करने के लिए बेटियों की भी बिंदोरी निकाली जाने लगी है.

पढ़ें: दूल्हे के पिता ने पेश की मिसाल, दहेज में मिल रहे 31 लाख रुपयों से भरी थाली वापस लौटाई

बता दें कि चिड़ावा की प्रिया (पुत्री ओमप्रकाश) को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई. डीजे के साथ निकाली गई बिंदोरी के जरिए बेटी बचाने का संदेश दिया गया. इस दौरान माता ललिता वर्मा और पिता ओमप्रकाश के अलावा दादा आरपी वर्मा समेत परिजन और गणमान्य लोग मौजूद रहे. साथ ही बता दें कि प्रिया की आठ नवंबर को सीकर के रघुनाथगढ़ के रहने वाले सुशील के साथ शादी होगी.

(चिड़ावा) झुंझुनू. जिले की बेटियां हर क्षेत्र में अपने नाम का लोहा मनवा रही है. ऐसे में अब जिले में बेटियों के प्रति समाज का नजरिया भी बदल रहा है और बेटियों को भी बेटों की तरह समान अधिकार मिल रहा है.

जहां पहले बेटों की बिंदोरी निकाली जाती थी, लेकिन अब समाज में जागरूकता आई है. बेटे और बेटियों के भेदभाव को भी कम करने के लिए बेटियों की भी बिंदोरी निकाली जाने लगी है.

पढ़ें: दूल्हे के पिता ने पेश की मिसाल, दहेज में मिल रहे 31 लाख रुपयों से भरी थाली वापस लौटाई

बता दें कि चिड़ावा की प्रिया (पुत्री ओमप्रकाश) को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई. डीजे के साथ निकाली गई बिंदोरी के जरिए बेटी बचाने का संदेश दिया गया. इस दौरान माता ललिता वर्मा और पिता ओमप्रकाश के अलावा दादा आरपी वर्मा समेत परिजन और गणमान्य लोग मौजूद रहे. साथ ही बता दें कि प्रिया की आठ नवंबर को सीकर के रघुनाथगढ़ के रहने वाले सुशील के साथ शादी होगी.

Intro:Lado removed Bindori, gave message to save daughter
लाडो की निकाली बिंदोरी, दिया बेटी बचाने का संदेश
आठ नंवबर को होगी लाडो प्रिया की शादी
घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ निकाली बिंदौरी
चिड़ावा/झुंझुनूं।
झुंझुनूं जिले की बेटियां हर क्षेत्र में अपने नाम का लोहा मनवा रही है। ऐसे में अब जिले में बेटियों के प्रति समाज का नजरियां भी बदल रहा है और बेटियों को भी बेटों की तरह सम्मान अधिकार मिल रहे है। जहां पहले बेटों की बिंदोरी निकाली जाती थी, लेकिन अब समाज में जागरूकता आई और बेटे और बेटियों के भेदभाव को भी कम करने के लिए बेटियों की भी बिंदोरी निकाली जाने लगी है।
Body:बता दे कि चिड़ावा की प्रिया पुत्री ओमप्रकाश की घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई। डीजे के साथ निकाली गई बिंदोरी के जरिये बेटी बचाने का संदेश दिया गया। इस दौरान माता ललिता वर्मा एवं पिता ओमप्रकाश के अलावा दादा आरपी वर्मा समेत परिजन एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि प्रिया की आठ नवम्बर को रघुनाथगढ सीकर के सुशील के साथ शादी होगी।

बाइट 01- प्रिया।
बाइट02- ललिता वर्मा, प्रिया की माता।
बाइट 03- आरपी शर्मा, प्रिया के दादा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.