चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में 13 जून को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. चिड़ावा के वार्ड नंबर 13 डालमिया बॉयज स्कूल के पीछे एक पति और पत्नी के आपसी विवाद ने अपनी ही बेटी की जान ले ली. जानकारी के अनुसार पति और पत्नी के बीच जमीनी विवाद को लेकर पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा था. जिसके चलते ये घटना हुई है.
थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी के अनुसार संजय कुमावत और उसकी पत्नी सरोज के बीच कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार सुबह पांच बजे सरोज घर पर पूजा कर रही थी. इस दौरान संजय ने उसे लोहे के पाइप से पीटना शुरू कर दिया. मां की चीख सुनकर 19 वर्षीय बेटी नीतू बचाव करने आई तो संजय ने उसके सिर पर पाइप से वार कर दिया.
इसके बाद सामने आए उसके 18 वर्षीय बेटे विक्रम को भी उसने पीटना शुरू कर दिया. घर में छोटे बेटे 14 वर्षीय प्रेम ने जब लाइट जलाई तो मां, बहन और भाई जमीन पर पड़े थे. प्रेम की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
साथ ही घायलों को अस्पताल लाया गया. लेकिन बेटी नीतू ने अस्पताल आते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि सरोज और विक्रम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से इन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. आरोपी पिता मिस्त्री का काम करता है. बता दें कि संजय और उसकी पत्नी के बीच काफी दिनों से झुंझुनू रोड स्थित पुश्तैनी खेत को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर सरोज अपने पति पर जमीन खुद के नाम करवाने का दवाब डाल रही थी.