झुंझुनूं. राज्य सरकार की ओर से इस सत्र में खोले जा रहे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश के लिए जबरदस्त मारामारी है. इस स्कूल में प्रवेश के लिए 2 दिन में ही करीब डेढ़ सौ से ज्यादा आवेदन बिक चुके हैं. यह स्कूल इस वर्ष कक्षा 1 से 8 तक संचालित होंगे. इसके बाद फिर प्रत्येक वर्ष एक कक्षा बढ़ाते हुए अगले 4 वर्ष में कक्षा 12 तक संचालित होने लगेंगे. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में इन स्कूलों का नाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) रखा गया है.
यहां चलेगा झुंझुनूं का इंग्लिश मीडियम स्कूल
झुंझुनूं जिले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खिदरसर (डीटीओ ऑफिस के पास)का चयन किया गया है. इस स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया 19 जून से शुरू कर दी गई है. जिसके लिए आवेदन पत्र संबंधित स्कूल एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक से प्राप्त किए जा सकते हैं. वहीं कक्षा 1 से 5 तक में 30 व कक्षा 6 से 8 तक में प्रत्येक कक्षा में 35 विद्यार्थियों का प्रवेश किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून है. सीटों से अधिक आवेदन आने पर 28 जून को स्कूल परिसर में ही लॉटरी द्वारा अंतिम रूप से चयन किया जाएगा.
साक्षात्कार के माध्यम से होगा शिक्षकों का चयन
इस स्कूल में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें निशुल्क वितरित की जाएगी. इन स्कूलों में प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा. यह सभी वर्तमान में प्रारंभिक-माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक ही होंगे, जो अंग्रेजी भाषा शिक्षण एवं संप्रेक्षण में दक्ष होंगे. राज्य स्तरीय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानाचार्य का चयन 20 व 21 जून को बीकानेर में एवं शेष स्टाफ का चयन 26 व 27 जून को जिले में चयन मंडल द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.