सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले की सूरजगढ़ पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कासनी गांव के पास करीब चार साल पहले हुए अपहरण और लूट के मामले में फरार चल रहे कोर्ट की ओर से उद्धघोषित हरियाणा के मुनेश उर्फ़ अन्ना धानक को गिरफ्तार कर लिया है.
मुनेश और उसके साथियों पर अपहरण और लूट के कई मामलें दर्ज हैं. 27 दिसंबर 2016 को चिड़ावा का कल्लू खटीक अपने कुछ साथियों के साथ एक गाड़ी में भेड़ बकरियां भरकर दिल्ली जा रहा था. उसी दौरान कासनी गांव के पास दूसरी गाड़ी सवारों ने उनकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर उन्हें रुकवाया और कल्लू खटीक और उसके साथियों को अपने वाहन में अपहरण कर गाड़ी को लूटकर ले गए.
पढ़ें. ब्लैक मनी की जद में राजनीतिक दल, गहलोत बोले, 'स्टेट फंडिंग की है जरूरत'
पुलिस ने इस मामले में कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुनेश उर्फ़ अन्ना फरार चल रहा था. जिसे कोर्ट ने भी उद्धघोषित अपराधी घोषित कर दिया था. अब शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कप कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.