झुंझुनू. जिले में रविवार रात एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये युवक 33 साल का है और नवलगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 25 का रहने वाला है. कोरोना संक्रमित युवक 8 मई को मुंबई से आया था. अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. साथ ही कांटेक्ट लिस्ट बना रहा है.
वहीं, झुंझुनू में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57 पर पहुंच गया है. लेकिन, राहत की बात ये है कि अभी तक एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. साथ ही बता दें कि 56वें मरीज के तौर पर चिन्हित किए गए 75 साल के जिस बुजुर्ग की रविवार रात मौत की खबर आई थी, वो किसी और जिले के रहने वाले हैं. इस संबंध में मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी की ओर से प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया था. लेकिन, आधे घंटे बाद विभाग की ओर से ये स्पष्टीकरण भी जारी हो गया कि मरने वाले बुजुर्ग किसी अन्य जिले के हैं और गलती से उनका नाम झुंझुनू जिले में दर्ज हो गया था.
गुजरात से आए पड़ोसियों से मिले थे कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग
जिस 75 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वो कुछ दिन पहले सीकर में गुजरात से आए पड़ोसियों से मिले थे. इसके बाद सांस की तकलीफ होने पर सीकर के टोडपुरा गांव में एक निजी कंपाउंडर से ड्रिप लगवाई गई थी. इसके बाद भी ठीक नहीं होने पर उन्हें पहले उदयपुरवाटी, फिर सीकर और उसके बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया था. वहीं, उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.