ETV Bharat / state

झुंझुनू के नवलगढ़ का युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, एक बुजुर्ग की रिपोर्ट को लेकर हुई ये गलती

झुंझुनू में रविवार रात एक 33 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये युवक 8 मई को मुंबई से आया था. वहीं, 75 साल के बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट गलती से झुंझुनू जिले में दर्ज हो गई थी.

कोरोना पॉजिटिव मरीज, Jhunjhunu News
झुंझुनू में एक युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 18, 2020, 5:21 PM IST

झुंझुनू. जिले में रविवार रात एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये युवक 33 साल का है और नवलगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 25 का रहने वाला है. कोरोना संक्रमित युवक 8 मई को मुंबई से आया था. अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. साथ ही कांटेक्ट लिस्ट बना रहा है.

झुंझुनू में एक युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

वहीं, झुंझुनू में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57 पर पहुंच गया है. लेकिन, राहत की बात ये है कि अभी तक एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. साथ ही बता दें कि 56वें मरीज के तौर पर चिन्हित किए गए 75 साल के जिस बुजुर्ग की रविवार रात मौत की खबर आई थी, वो किसी और जिले के रहने वाले हैं. इस संबंध में मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी की ओर से प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया था. लेकिन, आधे घंटे बाद विभाग की ओर से ये स्पष्टीकरण भी जारी हो गया कि मरने वाले बुजुर्ग किसी अन्य जिले के हैं और गलती से उनका नाम झुंझुनू जिले में दर्ज हो गया था.

गुजरात से आए पड़ोसियों से मिले थे कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग
जिस 75 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वो कुछ दिन पहले सीकर में गुजरात से आए पड़ोसियों से मिले थे. इसके बाद सांस की तकलीफ होने पर सीकर के टोडपुरा गांव में एक निजी कंपाउंडर से ड्रिप लगवाई गई थी. इसके बाद भी ठीक नहीं होने पर उन्हें पहले उदयपुरवाटी, फिर सीकर और उसके बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया था. वहीं, उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

झुंझुनू. जिले में रविवार रात एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये युवक 33 साल का है और नवलगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 25 का रहने वाला है. कोरोना संक्रमित युवक 8 मई को मुंबई से आया था. अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. साथ ही कांटेक्ट लिस्ट बना रहा है.

झुंझुनू में एक युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

वहीं, झुंझुनू में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57 पर पहुंच गया है. लेकिन, राहत की बात ये है कि अभी तक एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. साथ ही बता दें कि 56वें मरीज के तौर पर चिन्हित किए गए 75 साल के जिस बुजुर्ग की रविवार रात मौत की खबर आई थी, वो किसी और जिले के रहने वाले हैं. इस संबंध में मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी की ओर से प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया था. लेकिन, आधे घंटे बाद विभाग की ओर से ये स्पष्टीकरण भी जारी हो गया कि मरने वाले बुजुर्ग किसी अन्य जिले के हैं और गलती से उनका नाम झुंझुनू जिले में दर्ज हो गया था.

गुजरात से आए पड़ोसियों से मिले थे कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग
जिस 75 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वो कुछ दिन पहले सीकर में गुजरात से आए पड़ोसियों से मिले थे. इसके बाद सांस की तकलीफ होने पर सीकर के टोडपुरा गांव में एक निजी कंपाउंडर से ड्रिप लगवाई गई थी. इसके बाद भी ठीक नहीं होने पर उन्हें पहले उदयपुरवाटी, फिर सीकर और उसके बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया था. वहीं, उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.