झुंझुनू. जिले में एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, कोरोना से झुंझुनू में ये चौथी मौत है. इससे पहले मिर्गी रोगी, चंवरा में बीपी व शुगर रोगी और हरड़िया में श्वास रोगी की कोरोना से मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार हार्ट व किडनी की बीमारी से ग्रसित एक बुजुर्ग मरीज की तबीयत खराब होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज की तबीयत अधिक खराब होने पर अगले दिन उसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रोगी ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसी दिन मरीज को दफना दिया. वहीं, दफनाने के बाद मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम मृतक के वार्ड में पहुंच कर आवश्यक जानकारी जुटाई.
जिले में 410 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा
जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. झुंझुनू के वार्ड नंबर 24, 45 और 48 का एक-एक व्यक्ति दिल्ली से लौटा है, जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, रतन शहर का एक, भड़ौंदा कला का एक, महाराष्ट्र और एक दिल्ली से लौटा हुआ एक व्यक्ति संक्रमित मिला है.
यह भी पढे़ं. COVID-19 : प्रदेश में 234 नए पॉजिटिव केस, बीते 12 घंटों में 4 की मौत, एक्टिव केस बढ़े
इसके अलावा कारी, बालू चेजारा की ढाणी, बेरी का व्यक्ति और एक इंद्रपुरा की 50 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिनको मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 412 हो गई है.
इधर कार्यालय में लटक रहे हैं ताले...
वहीं, एडीएम व उनके स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय पर ताला लटका रहा. उनके संपर्क में आए 20 लोगों को पीलोद स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.