सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ उपखंड इलाके में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के मामलों को लेकर स्थानीय प्रसाशन अब चिंतित नजर आने लगा है. शनिवार को भी कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. उपखंड के वार्ड संख्या 1 में एक 30 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव निकली है. जो सात जुलाई को दिल्ली से लौटी थी. पॉजिटिव मिली युवती के बाद अब सूरजगढ़ ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है.
जुलाई महीने में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर उपखंड प्रशासन की बागडोर संभाल रही एसडीएम अभिलाषा सिंह भी इसको लेकर गंभीर दिखाई दे रही है. एसडीएम अभिलाषा सिंह ने वर्तमान समय में चल रही व्यवस्थाओं के जायजे के लिए. इसके साथ ही उन्होंने पिलोद गांव के कीस्टोन कॉलेज में संचालित हो क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरिक्षण किया.
पढ़ेंः नागौरः सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग
एसडीएम अभिलाषा सिंह ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की सफाई व्यस्थाओं का जायजा लेकर भर्ती व्यक्तियों की दी जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली. वहीं एसडीएम अभिलाषा सिंह ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से रूबरू होकर वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मौके पर मौजूद मिले लोगों से उन्हें दी जाने वाले खाने और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.