झुंझुनू. जिले में जिला कलेक्टर उमरदीन खान हर ऑक्सीजन सिलेंडर के समुचित उपयोग होने का रिकॉर्ड रखेंगे. उन्होंने रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार को प्रत्येक सिलेंडर की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है. इस दौरान यूडी खान ने पूरे ऑक्सीजन गैस प्रोडक्शन प्लांट का निरीक्षण किया. उनके साथ जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया और सहायक औषधि नियंत्रक देवेन्द्र सिंह भी थे.
इसी दयमियान जिला कलक्टर उमरदीन खान ने शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और कोरोना गाईड लाईन की पालना की समीक्षा की. जिला कलक्टर ने गांधी चौक, गुढ़ा मोड़, मंडावा मोड़, पीपली चौक सहित कई जगहों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र मीणा, डीवाईएसपीए नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़, कोतवाल मदन कडवासरा सहित नगर परिषद की टीम उपस्थित रही.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने गांधी चौक में फल विक्रेता को ताजा और शुद्ध फल की ही बिक्री करने के निर्देश दिए. गुढ़ा मोड़ पर बसों के ठहराव स्थल पर भीड़ होने के कारण जिला कलेक्टर ने बसों के ठहराव को गुढ़ा फाटक के पास स्थानान्तरित करने, फल विक्रेता एवं वेंडरों के स्थान आवश्यकतानुसार परिवर्तित करने की बात कही.
अब प्रत्येक मृतक की कोविड-19 जांच आवश्यक नहीं
राज्य सरकार द्वारा कोविड- 19 गाईड लाईन की पालना के तहत मृतक देह के समानपूर्वक अंतिम संस्कार के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसी को लेकर झुंझुनू जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि प्रत्येक मृतक की कोविड-19 जांच करवाना आवश्यक नहीं है. केवल उसी मृतक व्यक्ति की कोविड जांच की जावे, जिनकी मृत्यु आईएलआई के लक्षण से हुई हो. मृतक व्यक्ति की देह कोविड -19 की जांच रिपोर्ट का इंतजार किये बिना परिजनों को हस्तान्तरित की जा सकेगी.