झुंझुनू. जिले में झुंझुनू नगर परिषद, बिसाऊ और पिलानी नगर पालिका में चुनाव होने वाले है. इसके चलते कांग्रेस भी पूरी ताकत के साथ मैदान में जुटने की तैयारी में है. यहीं कारण है कि पार्षद पद के प्रत्याशियों के आवेदन लेने के लिए भी जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा खुद आवेदन लेने पहुंचे.
ऐसे में मंडेला रोड स्थित होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमकर हुजूम उमड़ा. इससे पहले पार्टी पदाधिकारियों और मंत्रीयो ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहां कि हॉर्स ट्रेडिंग उनकी पुरानी परंपरा रही है. लेकिन इस बार इस तरह की किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ममता फिर शर्मसार! मासूम को खड़ी ट्रेन के नीचे धकेल फरार हुई बेरहम मां
कार्यक्रम में खेतड़ी के विधायक और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया सहित कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों तथा संगठन के पदाधिकारियों ने शिरकत की. इसमें हर वार्ड से लगभग पांच से दस आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से पैनल बनाकर जयपुर भेजा जाएगा और टिकट की अंतिम घोषणा वहीं से होगी. प्रभारी मंत्री ने भी कहा कि टिकटों का फैसला डिप्टी मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री मिलकर करेंगे.