ETV Bharat / state

झुंझुनू में कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं से की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील - सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झुंझुनू जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. झुंझुनू की 7 विधानसभा में से 6 में कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की भी अपील की गई है.

Jhunjhunu congress, demonstrated, political crisis
झुंझुनू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 4:54 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान की राजनीति में चल रहे उबाल और कई तरह के सियासी दांवों के बीच अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी यह लगने लगा है कि अब बात सरकार के जाने पर बन आई है. इसलिए पार्टी को पूरी ताकत दिखानी होगी. इसको लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झुंझुनू जिले में भी प्रदर्शन किया गया है. जिले में प्रदर्शन इस मामले में खास रहा कि लंबे समय के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन में अच्छी खासी भीड़ जुटी और हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदर्शन के दौरान न केवल नजर आए, बल्कि पूरे उत्साह से सरकार के समर्थन में भी खड़े दिखें.

झुंझुनू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बाड़ेबंदी में विधायक, संगठन में दिखा मजबूती

झुंझुनू जिले की 7 विधानसभा में से 6 में कांग्रेस के विधायक हैं और उनमें से झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला सचिन पायलट की बाडेबंदी में है. वहीं 5 विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे में जयपुर में हैं. पूरे राज्य की जिला कार्यकारिणी भंग होने से पहले झुंझुनू के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह गुर्जर के हाथ में थी. वे भी जयपुर ही है, लेकिन अन्य पदाधिकारी कंधे से कंधा मिलाते हुए सरकार के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए दिखे.

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की भी अपील

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सुबह से जैसे ही भीड़ जुटने लगी तो प्रशासन ने उनसे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की. खुद कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी लोगों से आवश्यक रूप से मास्क लगाने और कम से कम दो-तीन फीट की दूरी पर खड़े रहने या बैठने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: ACB ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भेजा नोटिस, नहीं दिया जवाब तो जारी हो सकता है वारंट

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार हमारी है, कोरोना महामारी के नियंत्रण में राजस्थान की गहलोत सरकार ने बेहतरीन काम किया है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की थी. अब भले ही भाजपा चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है, लेकिन हमें सरकार के साथ खड़े रहना है और कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए भी हमें सरकार के हर निर्देश का पालन करना है.

झुंझुनू. राजस्थान की राजनीति में चल रहे उबाल और कई तरह के सियासी दांवों के बीच अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी यह लगने लगा है कि अब बात सरकार के जाने पर बन आई है. इसलिए पार्टी को पूरी ताकत दिखानी होगी. इसको लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झुंझुनू जिले में भी प्रदर्शन किया गया है. जिले में प्रदर्शन इस मामले में खास रहा कि लंबे समय के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन में अच्छी खासी भीड़ जुटी और हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदर्शन के दौरान न केवल नजर आए, बल्कि पूरे उत्साह से सरकार के समर्थन में भी खड़े दिखें.

झुंझुनू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बाड़ेबंदी में विधायक, संगठन में दिखा मजबूती

झुंझुनू जिले की 7 विधानसभा में से 6 में कांग्रेस के विधायक हैं और उनमें से झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला सचिन पायलट की बाडेबंदी में है. वहीं 5 विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे में जयपुर में हैं. पूरे राज्य की जिला कार्यकारिणी भंग होने से पहले झुंझुनू के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह गुर्जर के हाथ में थी. वे भी जयपुर ही है, लेकिन अन्य पदाधिकारी कंधे से कंधा मिलाते हुए सरकार के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए दिखे.

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की भी अपील

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सुबह से जैसे ही भीड़ जुटने लगी तो प्रशासन ने उनसे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की. खुद कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी लोगों से आवश्यक रूप से मास्क लगाने और कम से कम दो-तीन फीट की दूरी पर खड़े रहने या बैठने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: ACB ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भेजा नोटिस, नहीं दिया जवाब तो जारी हो सकता है वारंट

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार हमारी है, कोरोना महामारी के नियंत्रण में राजस्थान की गहलोत सरकार ने बेहतरीन काम किया है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की थी. अब भले ही भाजपा चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है, लेकिन हमें सरकार के साथ खड़े रहना है और कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए भी हमें सरकार के हर निर्देश का पालन करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.