झुंझुनू. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की ओर से देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी के तहत झुंझुनू जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, लेकिन विरोध प्रदर्शन में जिले के बड़े कांग्रेसी नेता नहीं पहुंचे. यहां तक कि प्रदर्शन के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष भी उपस्थित नहीं रहे.
बता दें कि झुंझुनू जिले की 7 विधानसभा में से 6 में कांग्रेस के विधायक हैं, लेकिन उनमें से एक भी धरना स्थल या ज्ञापन देने में शामिल नहीं हुए. यहां तक कि झुंझुनू शहर से विधायक बृजेंद्र ओला भी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विधायक जितेंद्र सिंह भी इस कार्यक्रम में नहीं आए. इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं की ओर से कहा गया कि उनकी तबीयत खराब है, इसलिए नहीं आए हैं.
ये पढ़ें: अजमेर: कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किया प्रदर्शन, भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग
ऐसे में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के कार्यकर्ताओं की ओर से जिला कलेक्ट्रट परिसर में धरना दिया गया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्षों सहित स्थानीय नेताओं ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि यदि भाजपा पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं लाती है तो उनके खिलाफ पूरे देश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
नहीं दिखा सोशल डिस्टेंसिंग...
विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी नेताओं के कार्यकर्ताओं ने मास्क तो लगा रखे थे, लेकिन सोशल डिस्टेंस का कोई ध्यान नहीं रखा गया. सभी कार्यकर्ता और नेता पास-पास में ही बैठे हुए नजर आए. धरना-प्रदर्शन के बाद पार्टी की ओर से 5 नेता जिला कलेक्टर के पास पहुंचे और वहां पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.