ETV Bharat / state

झुंझुनू: 7 पंचायत समितियों में बने कांग्रेस के प्रधान, 3 जगह भाजपा ने मारी बाजी - पंचायत चुनाव

जिला प्रमुख पर भले ही भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए कब्जा जमा लिया हो लेकिन प्रधान पर कहीं ना कहीं पार्टी बढ़त बनाने में कामयाब रही है. यहां की कुल 11 पंचायतों में से 7 में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को केवल तीन जगह ही प्रधान पद मिल पाया है.

rajasthan news,  pradhan election
झुंझुनू पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 11:31 PM IST

झुंझुनू. जिला प्रमुख पर भले ही भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए कब्जा जमा लिया हो लेकिन प्रधान पर कहीं ना कहीं पार्टी बढ़त बनाने में कामयाब रही है. यहां की कुल 11 पंचायतों में से 7 में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को केवल तीन जगह ही प्रधान पद मिल पाया है. खेतड़ी पंचायत समिति में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी नहीं खड़ा किया गया था और यहां पर बताया जा रहा है कि निर्दलीय को समर्थन देकर भाजपा को रोका गया है.

पढ़ें: राजस्थान में धुर विरोधी भाजपा और कांग्रेस ने मिलाया हाथ... डूंगरपुर में BJP की सूर्या अहारी के सिर जिला प्रमुख का ताज

ये बने पंचायत समितियों के प्रधान

मंडावा से कांग्रेस की शारदा को 10 मत व भारतीय जनता पार्टी की सुमन नेमीवाल को 5 मत मिले. नवलगढ़ से कांग्रेस के दिनेश सुंडा को 16 एवं भारतीय जनता पार्टी की जानकी देवी को 11 मत मिले. झुंझुनू पंचायत समिति से कांग्रेस की पुष्पा चाहर को 11 और भारतीय जनता पार्टी की सुनिता को 10 मत मिले. सूरजगढ पंचायत समिति से भारतीय जनता पार्टी के बलवान सिंह को 12 और कांग्रेस के शेर सिंह को 5 मत मिले. पिलानी पंचायत समिति से भारतीय जनता पार्टी की बिरमा देवी को 13 मत और इंडियन नेशनल कांग्रेस के शीशराम को 6 मत मिले.

खेतड़ी में निर्दलीय को मिली प्रधानी

खेतड़ी से निर्दलीय मनीषा को 15 मत व भारतीय जनता पार्टी की पूनम देवी को 14 मत मिले. सिंघाना में कांग्रेस की सोनू कुमारी को 9 मत मिले व भारतीय जनता पार्टी की वर्षा सोमरा को 8 मत मिले. अलसीसर में कांग्रेस के घासीराम पूनिया को 11 मत मिले और भारतीय जनता पार्टी के नरेश कुमार 7 मत मिले. उदयपुरवाटी में भारतीय जनता पार्टी की माया गुर्जर को 17 और कांग्रेस की कमला को 10 मत मिले.

चिड़ावा से कांग्रेस की इन्द्रा देवी को 10 व निर्दलीय उम्मीदवार मधु को 6 मत मिले. बुहाना से कांग्रेस के हरिकृष्ण यादव को 12 व भारतीय जनता पार्टी की नीता को 5 मत मिले.

झुंझुनू. जिला प्रमुख पर भले ही भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए कब्जा जमा लिया हो लेकिन प्रधान पर कहीं ना कहीं पार्टी बढ़त बनाने में कामयाब रही है. यहां की कुल 11 पंचायतों में से 7 में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को केवल तीन जगह ही प्रधान पद मिल पाया है. खेतड़ी पंचायत समिति में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी नहीं खड़ा किया गया था और यहां पर बताया जा रहा है कि निर्दलीय को समर्थन देकर भाजपा को रोका गया है.

पढ़ें: राजस्थान में धुर विरोधी भाजपा और कांग्रेस ने मिलाया हाथ... डूंगरपुर में BJP की सूर्या अहारी के सिर जिला प्रमुख का ताज

ये बने पंचायत समितियों के प्रधान

मंडावा से कांग्रेस की शारदा को 10 मत व भारतीय जनता पार्टी की सुमन नेमीवाल को 5 मत मिले. नवलगढ़ से कांग्रेस के दिनेश सुंडा को 16 एवं भारतीय जनता पार्टी की जानकी देवी को 11 मत मिले. झुंझुनू पंचायत समिति से कांग्रेस की पुष्पा चाहर को 11 और भारतीय जनता पार्टी की सुनिता को 10 मत मिले. सूरजगढ पंचायत समिति से भारतीय जनता पार्टी के बलवान सिंह को 12 और कांग्रेस के शेर सिंह को 5 मत मिले. पिलानी पंचायत समिति से भारतीय जनता पार्टी की बिरमा देवी को 13 मत और इंडियन नेशनल कांग्रेस के शीशराम को 6 मत मिले.

खेतड़ी में निर्दलीय को मिली प्रधानी

खेतड़ी से निर्दलीय मनीषा को 15 मत व भारतीय जनता पार्टी की पूनम देवी को 14 मत मिले. सिंघाना में कांग्रेस की सोनू कुमारी को 9 मत मिले व भारतीय जनता पार्टी की वर्षा सोमरा को 8 मत मिले. अलसीसर में कांग्रेस के घासीराम पूनिया को 11 मत मिले और भारतीय जनता पार्टी के नरेश कुमार 7 मत मिले. उदयपुरवाटी में भारतीय जनता पार्टी की माया गुर्जर को 17 और कांग्रेस की कमला को 10 मत मिले.

चिड़ावा से कांग्रेस की इन्द्रा देवी को 10 व निर्दलीय उम्मीदवार मधु को 6 मत मिले. बुहाना से कांग्रेस के हरिकृष्ण यादव को 12 व भारतीय जनता पार्टी की नीता को 5 मत मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.