झुंझुनू. शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले झुंझुनू अंचल के अस्पतालों के चिकित्सक के लिए बने क्वार्टर खंडहर में तब्दील होने लगे हैं. कई बार शिकायत के बावजूद चिकित्सा महकमा इस तरह बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते यहां पर रहने वाले चिकित्सक व अन्य नर्सिंग स्टाफ डर में जी रहे हैं.
बता दें कि बगड़ सीएचसी में करीब 10 से ज्यादा क्वार्टर ऐसे हैं. जिनकी दीवारें जर्जर हो चुकी है और प्लास्टर गिरने लगा है. यहां तक की छत में भी दरारें आ चुकी है. कई बार तो इन क्वार्टरों का प्लास्टर स्टॉप पर भी गिर चुका है.
13 साल बीते, मरमत तक नहीं
बगड़ सीएचसी में बने क्वार्टरों को 13 साल हो गए हैं. परंतु आज तक इनकी मरम्मत नहीं की गई है. यहां पर 9 क्वार्टर बने हुए हैं और करीब 13 क्वार्टरों में चिकित्सकों समेत परिवार के तीन दर्जन सदस्य रहते हैं. चिकित्सकों ने बताया कि बरसात के मौसम में कई क्वार्टरों में सीलन आ जाती है और कईयों में पानी टपकने लगता है.
जर्जर क्वार्टरों पर बोले सीएमएचओ
सीएमएचओ झुंझुनू डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि बगड़ सीएचसी के जर्जर हो चुके क्वार्टरों के बारे में जानकारी मिली है. क्वार्टर वाकई जर्जर हालत में हो चुके हैं. इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है,उम्मीद है जल्द ही इनकी मरम्मत कराई जाएगी.