ETV Bharat / state

सीएम गहलोत ने सूरजगढ़ के युवाओं को दिया सरकारी कॉलेज का तोहफा

झुंझुनू के सूरजगढ़ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र के युवाओं को सरकारी कॉलेज की सौगात दी है. मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से सरकारी कॉलेज खोले जाने की घोषणा के बाद सूरजगढ़ क्षेत्र में चारो ओर जश्न का माहौल नजर आया.

सूरजगढ़ की खबर, surajgarh news
युवाओं को सरकारी कॉलेज का तोहफा
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 6:07 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया के प्रयास रंग लाने लगे है. सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया के अथक प्रयासों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरजगढ़ क्षेत्र की लोगों को तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र के युवाओं को सरकारी कॉलेज की सौगात दी है.

युवाओं को सरकारी कॉलेज का तोहफा

मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से सरकारी कॉलेज खोले जाने की घोषणा के बाद सूरजगढ़ क्षेत्र में चारो ओर जश्न का माहौल नजर आया. सूरजगढ़ में सरकारी कॉलेज खोले जाने की घोषणा के बाद ही क्षेत्रीय विधायक शुभाष पूनिया के समर्थकों के साथ आमजन में खुशी का माहौल नजर आया. सूरजगढ़ के मुख्य बाजार में विधायक शुभाष पूनिया का भाजपा कार्यकर्ताओ और स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया.

पढ़ेंः कोरोना : देश में अब तक 83 मामलों की पुष्टि, दो की मौत

इस दौरान विधायक शुभाष पूनिया ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के दौरान ही क्षेत्र की जनता से वादा किया था की वे यहां पर सरकारी कॉलेज खुलवा के रहेंगे. यहां सरकारी कॉलेज खुलने की बाद क्षेत्र की गरीब जनता और युवाओं को शिक्षा के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें अब सुविधाएं यहीं मिलेगी. उन्होंने भामाशाहो के सहयोग से कस्बे में सरकारी कॉलेज के लिए भूमि अलॉट करवाए जाने की बात कही.

पढ़ेंः झुंझुनू की 4 पंचायतों में चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

उन्होंने क्षेत्र की जनता को अन्य समस्याओ से भी निजात दिलाने की बात भी कही. बता दें की सूरजगढ़ क्षेत्र में सरकारी कॉलेज की मांग सालों से उठती आ रही है. इसको लेकर युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए आंदोलन भी किये है. वर्तमान विधायक शुभाष पूनिया ने विधानसभा के पिछले और अब के सत्रों में भी सूरजगढ़ में सरकारी कॉलेज की मांग पुरजोर से उठाई थी. सरकारी कॉलेज की घोषणा और इसके निर्माण के बाद यहां के युवाओं को उच्च अध्ययन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया के प्रयास रंग लाने लगे है. सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया के अथक प्रयासों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरजगढ़ क्षेत्र की लोगों को तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र के युवाओं को सरकारी कॉलेज की सौगात दी है.

युवाओं को सरकारी कॉलेज का तोहफा

मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से सरकारी कॉलेज खोले जाने की घोषणा के बाद सूरजगढ़ क्षेत्र में चारो ओर जश्न का माहौल नजर आया. सूरजगढ़ में सरकारी कॉलेज खोले जाने की घोषणा के बाद ही क्षेत्रीय विधायक शुभाष पूनिया के समर्थकों के साथ आमजन में खुशी का माहौल नजर आया. सूरजगढ़ के मुख्य बाजार में विधायक शुभाष पूनिया का भाजपा कार्यकर्ताओ और स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया.

पढ़ेंः कोरोना : देश में अब तक 83 मामलों की पुष्टि, दो की मौत

इस दौरान विधायक शुभाष पूनिया ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के दौरान ही क्षेत्र की जनता से वादा किया था की वे यहां पर सरकारी कॉलेज खुलवा के रहेंगे. यहां सरकारी कॉलेज खुलने की बाद क्षेत्र की गरीब जनता और युवाओं को शिक्षा के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें अब सुविधाएं यहीं मिलेगी. उन्होंने भामाशाहो के सहयोग से कस्बे में सरकारी कॉलेज के लिए भूमि अलॉट करवाए जाने की बात कही.

पढ़ेंः झुंझुनू की 4 पंचायतों में चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

उन्होंने क्षेत्र की जनता को अन्य समस्याओ से भी निजात दिलाने की बात भी कही. बता दें की सूरजगढ़ क्षेत्र में सरकारी कॉलेज की मांग सालों से उठती आ रही है. इसको लेकर युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए आंदोलन भी किये है. वर्तमान विधायक शुभाष पूनिया ने विधानसभा के पिछले और अब के सत्रों में भी सूरजगढ़ में सरकारी कॉलेज की मांग पुरजोर से उठाई थी. सरकारी कॉलेज की घोषणा और इसके निर्माण के बाद यहां के युवाओं को उच्च अध्ययन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.