चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा के एक युवक की ओर से छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर 1.5 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में चिड़ावा के एक युवक को छतीसगढ़ पुलिस ने चिड़ावा से दस्तयाब कर लिया है. वहीं, युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है.
बता दें कि कस्बे के वार्ड 1 निवासी रवींद्र ने छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को धमकी भरा पत्र लिखा. पत्र में उसने कहा कि अगर उसे 1.5 करोड़ रुपए नहीं मिले तो वो सरकार के घोटालों की पोल खोल देगा. वहीं, मामला सामने आते ही छतीसगढ़ पुलिस सक्रिय हुई और चिड़ावा पुलिस के सहयोग से वार्ड 1 के युवक को दस्तयाब कर ली है. पुलिस युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ छतीसगढ़ ले गई है. हालांकि, युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है.
पढ़ें- हादसे में मौत: मेडिकल बोर्ड से पीएम और 7 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर माने परिजन
चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि कस्बे के वार्ड 1 निवासी रविन्द्र ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को धमकी भरा पत्र लिखा था. पत्र में उसने लिखा कि अगर उसे डेढ़ करोड़ रुपए नहीं मिले तो वो सरकार के घोटालों की पोल खोल देगा. उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को 9 बजे छतीसगढ़ पुलिस चिड़ावा आई. उन्होंने बताया कि पुलिस एक लेटर लेकर आई थी, जिसमें छतीसगढ़ के सीएम को धमकी भरा लेटर लिखा गया था. चिड़ावा पुलिस ने दस्त्याब कर छतीसगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.