चिड़ावा (झुंझुनू). क्षेत्र में एडवोकेट बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए. जिसमें अध्यक्ष पद पर नवीन झाझड़िया निर्वाचित हुए हैं. इस दौरान 158 रजिस्टर्ड मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. जिसमें से नवीन झाझड़िया को 95 वोट मिले.
वहीं प्रतिद्वंदी खादिम हुसैन को मात्र 60 वोटों से सन्तोष करना पड़ा. विकास कुमार सैनी को मात्र 3 वोट मिले. जबकि संजय माहिच को एक भी वोट नहीं मिला. इस प्रकार उपाध्यक्ष पद पर कपिल चाहर निर्वाचित हुए. कपिल को 104 वोट मिले. जबकि प्रतिद्वंदी उम्मेद बड़बर को मात्र 54 वोट में सन्तोष करना पड़ा.