ETV Bharat / state

7 वें सैनिक मिलन एवं वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन, 400 पूर्व सैनिकों ने लिया भाग

झुंझुनू के खेतड़ी में रविवार को द्वितीय बटालियन राजपूताना राइफल्स के तत्वावधान में 7 वां पूर्व सैनिक मिलन एवं वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी राज्यों के करीब 400 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu news
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:47 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के सुभाष मार्केट स्थित धर्मशाला में रविवार को द्वितीय बटालियन राजपूताना राइफल्स के तत्वावधान में 7 वां पूर्व सैनिक मिलन एवं वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सभी राज्यों के करीब 400 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टीनेट जनरल केटी परनायक रहे.

द्वितीय बटालियन राजपूताना राइफल्स मिलन समारोह

परनायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पुराने साथी एक दूसरे से मिलते हैं, जिससे पुरानी यादे ताजा होती है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध को पहली विजेता दिलाने वाली द्वितीय राजपूताना राईफल बटालियन का यह 7 वां मिलन समारोह है.

ये भी पढ़ें: पूनिया Facebook live के जरिए हुए रूबरू, कहा- सभी विचारधाराओं के व्यक्तियों का स्वागत, लेकिन चुनाव में प्राथमिकता पर रहेंगे पार्टी कार्यकर्ता

वहीं समारोह के दौरान देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की 9 वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कैप्टन हरपालसिंह, कैप्टन सुमेरसिंह, कैप्टन कुलदीपसिंह, रणजीत सिंह सहित सैंकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के सुभाष मार्केट स्थित धर्मशाला में रविवार को द्वितीय बटालियन राजपूताना राइफल्स के तत्वावधान में 7 वां पूर्व सैनिक मिलन एवं वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सभी राज्यों के करीब 400 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टीनेट जनरल केटी परनायक रहे.

द्वितीय बटालियन राजपूताना राइफल्स मिलन समारोह

परनायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पुराने साथी एक दूसरे से मिलते हैं, जिससे पुरानी यादे ताजा होती है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध को पहली विजेता दिलाने वाली द्वितीय राजपूताना राईफल बटालियन का यह 7 वां मिलन समारोह है.

ये भी पढ़ें: पूनिया Facebook live के जरिए हुए रूबरू, कहा- सभी विचारधाराओं के व्यक्तियों का स्वागत, लेकिन चुनाव में प्राथमिकता पर रहेंगे पार्टी कार्यकर्ता

वहीं समारोह के दौरान देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की 9 वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कैप्टन हरपालसिंह, कैप्टन सुमेरसिंह, कैप्टन कुलदीपसिंह, रणजीत सिंह सहित सैंकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

Intro:Body:द्वितीय बटालियन राजपूताना राइफल्स मिलन समारोह
पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह संपन्न,
विरांगनाओं का किया सम्मान,
पुराने साथियों से मिल कर यादे की ताजे
खेतड़ी नगर में हुआ सातवां पूर्व सैनिकों का मिलन समारोह
सभी राज्यों के करीब चार सौ पूर्व सैनिकों ने लिया भाग

खेतड़ी/झुंझुनूं- केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित जाट धर्मशाला में रविवार को द्वितीय बटालियन राजपूताना राइफल्स के तत्वावधान में सातवां पूर्व सैनिक मिलन एवं वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के सभी राज्यों के करीब चार सौ पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टीनेट जनरल केटी परनायक थे। परनायक ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पुराने साथी एक दुसरे से मिलते है जिससे पुरानी यादे ताजा होती है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध को पहली विजेता दिलाने वाली द्वितीय राजपूताना राईफल बटालियन का यह सातंवा मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की नौ विरागंनाओं को सम्मान किया गया। इस मौके पर कैप्टन हरपालसिंह, कैप्टन सुमेरसिंह, कैप्टन कुलदीपसिंह, सुबेदार नक्षयसिंह, महावीर चंक्र विजेता कैप्टन दिगेंबर कुमार, बहादुरसिंह, देवकरण, महताब, हवलदार रामकुमार, कमांडों जयरामसिंह, कैप्टन बलबीरसिंह ताखर, रणजीत सिंह सहित सैंकड़ों पूर्व सैनिकों ने मिलन समारोह में शामिल हुए।
बाईट:- लेफ्टीनेट जनरल केटी परनायक
कैप्टन दिगंबर कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.