झुंझुनू. उप जिला कलेक्टर की आईडी व पासवर्ड चुराकर फर्जी रूप से 30 हजार से अधिक भामाशाह खाद्य सुरक्षा कार्ड बनाने के मामले में नित्य नए खुलासे हो रहे हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि भ्रष्टाचार की जड़ें अंदर तक हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि जून से दिसंबर तक ऑफलाइन कार्ड विधायक का चुनाव लड़ने वाले बबलू चौधरी उर्फ निषित कुमार कुमार के क्रेशर पर बैठकर उनके कंप्यूटर पर बनाए गए हैं.
बृजेंद्र ओला के खिलाफ लड़ा था चुनाव...
बबलू चौधरी ने कांग्रेस नेता बृजेंद्र ओला के खिलाफ विधायक का चुनाव लड़ा था और 30 हजार मत लाकर सबको आश्चर्य में डाल दिया था. बबलू ने भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन बाद में टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसके अलावा एक अन्य नेता राजू मारिगसर का नाम भी सामने है और उनको भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ईटीवी ने इस बारे में बबलू चौधरी से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने बाहर होना बताया और दो-तीन दिन बाद अपना पक्ष रखने की बात कही.
पढ़ें: मंत्री शांति धारीवाल और पुलिस कमिश्नर सार्वजनिक रूप से मांगे माफी : कालीचरण सराफ
यह था पूरा मामला...
गौरतलब है कि 6 अगस्त को उप जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उनके आईडी व पासवर्ड चुराकर फर्जी तरीके से खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़े जा रहे हैं. इसके बाद सामने आया कि ई-मित्र संचालक सुनील ने उस समय वहां कार्यरत बाबू योगेश से पैसे के बदले आईडी व पासवर्ड लिए थे. बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अब इसी मामले में नए खुलासे हो रहे हैं.