ETV Bharat / state

कलेक्टर से बदसलूकी मामले में सांसद और विधायक सहित 150 के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 6:22 PM IST

झुंझूनू में सोमवार को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर रहे थे. उसके बाद वे लोग कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए और ज्ञापन सौंप रहे थे कि इसी दौरान कलेक्टर को खड़े होकर ज्ञापन नहीं लेने को लेकर विवाद हो गया था. इस मामले में सांसद और विधायक सहित करीब 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

राजस्थान बीजेपी  बीजेपी का प्रदर्शन  सांसद नरेंद्र खीचड़  सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया  Jhunjhunu news  Rajasthan BJP  BJP performance  MP Narendra Khichad  Surajgarh MLA Subhash Poonia
विधायक सुभाष पूनिया सहित 150 के खिलाफ मामला दर्ज

झुंझुनू. बीजेपी की ओर से राजस्थान सरकार में दलितों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद के मामले में पुलिस ने दो मामले दर्ज कर लिए हैं. इसमें एक मामला कोतवाली थाना के सदस्य पुत्र श्रवण कुमार की ओर से राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत दर्ज करवाया गया है. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्टर के खड़े होकर ज्ञापन नहीं लेने को लेकर विवाद हो गया था और इस दौरान जिला कलेक्टर से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी भी की गई थी.

विधायक सुभाष पूनिया सहित 150 के खिलाफ मामला दर्ज

यह मामला सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ,सूरजगढ़ के विधायक सुभाष पूनिया, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशंभर पूनिया, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश गजराज के अलावा योगेंद्र मिश्रा नवलगढ़, अलसीसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया, रामनिरंजन पुरोहित, बीजेपी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, सुरेंद्र मेघवाल, राकेश, संजय मोरवाल, निशित चौधरी, सोमबीर लांबा, शिव कुमार जेवरिया, बुधराम सैनी, विकास शर्मा, शीशराम राजोरिया, उमराव सिंह कुमावत, सुधा पवार, सुमन, मंजू चौहान, सरोज, पवन शर्मा, राकेश, बाबूलाल, सतवीर गुर्जर, सतीश जाखड़, प्रकाश सैनी, राकेश जाखड़, भूपेंद्र सिंह शेखावत, दिनेश सैनी खेतड़ी, सुरेश शर्मा, नरेंद्र सिंह राठौड़, मुरली मनोहर शर्मा, भवानी सिंह, महेंद्र सोनी, मोहनलाल सैनी, कुलदीप पूनिया, मनीष शर्मा, बहादुर स्वामी, मोहन, सज्जन शर्मा, सांवरमल, नरेंद्र शर्मा, प्रमोद बुडानिया, महेंद्र सोनी, जाकिर चौहान और करीब 100 से 120 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: BJP नेताओं की बदसलूकी, कहा- मिस्टर Collector तुम्हें शर्म नहीं है, खड़ा हो जा...

कलेक्टर के गार्ड ने भी दर्ज कराया मामला...

जिला कलेक्टर से बदतमीजी करने के मामले में जिला कलेक्टर के गार्ड अनिल कुमार की ओर से राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत मामला दर्ज करवाया गया है. यह उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विशंभर पूनिया, जिला अध्यक्ष पवन मावड़िया सहित 10 से 15 व्यक्तियों और महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में मास्क लगाए बिना जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बात कही गई है.

झुंझुनू. बीजेपी की ओर से राजस्थान सरकार में दलितों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद के मामले में पुलिस ने दो मामले दर्ज कर लिए हैं. इसमें एक मामला कोतवाली थाना के सदस्य पुत्र श्रवण कुमार की ओर से राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत दर्ज करवाया गया है. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्टर के खड़े होकर ज्ञापन नहीं लेने को लेकर विवाद हो गया था और इस दौरान जिला कलेक्टर से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी भी की गई थी.

विधायक सुभाष पूनिया सहित 150 के खिलाफ मामला दर्ज

यह मामला सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ,सूरजगढ़ के विधायक सुभाष पूनिया, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशंभर पूनिया, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश गजराज के अलावा योगेंद्र मिश्रा नवलगढ़, अलसीसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया, रामनिरंजन पुरोहित, बीजेपी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, सुरेंद्र मेघवाल, राकेश, संजय मोरवाल, निशित चौधरी, सोमबीर लांबा, शिव कुमार जेवरिया, बुधराम सैनी, विकास शर्मा, शीशराम राजोरिया, उमराव सिंह कुमावत, सुधा पवार, सुमन, मंजू चौहान, सरोज, पवन शर्मा, राकेश, बाबूलाल, सतवीर गुर्जर, सतीश जाखड़, प्रकाश सैनी, राकेश जाखड़, भूपेंद्र सिंह शेखावत, दिनेश सैनी खेतड़ी, सुरेश शर्मा, नरेंद्र सिंह राठौड़, मुरली मनोहर शर्मा, भवानी सिंह, महेंद्र सोनी, मोहनलाल सैनी, कुलदीप पूनिया, मनीष शर्मा, बहादुर स्वामी, मोहन, सज्जन शर्मा, सांवरमल, नरेंद्र शर्मा, प्रमोद बुडानिया, महेंद्र सोनी, जाकिर चौहान और करीब 100 से 120 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: BJP नेताओं की बदसलूकी, कहा- मिस्टर Collector तुम्हें शर्म नहीं है, खड़ा हो जा...

कलेक्टर के गार्ड ने भी दर्ज कराया मामला...

जिला कलेक्टर से बदतमीजी करने के मामले में जिला कलेक्टर के गार्ड अनिल कुमार की ओर से राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत मामला दर्ज करवाया गया है. यह उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विशंभर पूनिया, जिला अध्यक्ष पवन मावड़िया सहित 10 से 15 व्यक्तियों और महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में मास्क लगाए बिना जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.