ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद आईजी ने किया खेतड़ी का दौरा, दिए ये निर्देश - IG visited Khetri after clash in groups

राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान खेतड़ी में दो पक्षों में वोटिंग को लेकर हुए झगड़े में 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. इस बीच सोशल मीडिया माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके चलते आईजी ने क्षेत्र का दौरा कर शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है.

IG visited Khetri after clash in groups
आईजी ने किया खेतड़ी का दौरा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 5:14 PM IST

खेतड़ी. राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुए झगड़ों के बाद गुरुवार को सीकर रेंज आईजी ने खेतड़ी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की. सीकर रेंज आईजी सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि खेतड़ी विधानसभा के चुनाव के दौरान 25 नवंबर को संजय नगर पंचायत के बड़वाला बूथ पर दो पक्षों में वोटिंग को लेकर झगड़े की वारदात सामने आई थी. इसमें दोनों पक्षों की ओर से थाने में 36 जनों के खिलाफ जानलेवा हमला, एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मामले भी दर्ज करवाए गए हैं. इसके बाद कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई है. इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर अपने समर्थकों को संयम में रखने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आने वाला है. इस दौरान जोश में यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में पाया गया, तो उसके खिलाफ पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्टों को हटाने व अपने कार्यकर्ताओं से किसी पोस्ट नहीं डालने का आह्वान किया है. क्षेत्र में आपसी भाईचारे की मिसाल को पेश करते हुए उन्होंने प्रत्याशियों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कार्यकर्ताओं को अपील जारी करने की बात कही है. पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है. चुनाव परिणाम के दिन डीजे के साथ कोई हुडदंग व शांति व्यवस्था भंग करता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: राजस्थान के बाड़ी में वोटिंग के दौरान बवाल, दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी, हिरासत में एक दर्जन उपद्रवी

बैठक के बाद डीएसपी सतीश वर्मा के नेतृत्व पुलिस, आरएसी व क्युआरटी के जवानों की ओर से खेतड़ी, बबाई क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. बैठक में एसपी अनिल बेनीवाल, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार घुमरिया, भाजपा नेत्री पूनम धर्मपाल, डीएसपी सतीश वर्मा, सीआई आसाराम गुर्जर, बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव, मेहाड़ा थानाधिकारी किरण सिंह यादव, एडवोकेट महिपाल दौराता, शीशराम सैनी आदि मौजूद थे.

खेतड़ी. राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुए झगड़ों के बाद गुरुवार को सीकर रेंज आईजी ने खेतड़ी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की. सीकर रेंज आईजी सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि खेतड़ी विधानसभा के चुनाव के दौरान 25 नवंबर को संजय नगर पंचायत के बड़वाला बूथ पर दो पक्षों में वोटिंग को लेकर झगड़े की वारदात सामने आई थी. इसमें दोनों पक्षों की ओर से थाने में 36 जनों के खिलाफ जानलेवा हमला, एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मामले भी दर्ज करवाए गए हैं. इसके बाद कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई है. इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर अपने समर्थकों को संयम में रखने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आने वाला है. इस दौरान जोश में यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में पाया गया, तो उसके खिलाफ पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्टों को हटाने व अपने कार्यकर्ताओं से किसी पोस्ट नहीं डालने का आह्वान किया है. क्षेत्र में आपसी भाईचारे की मिसाल को पेश करते हुए उन्होंने प्रत्याशियों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कार्यकर्ताओं को अपील जारी करने की बात कही है. पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है. चुनाव परिणाम के दिन डीजे के साथ कोई हुडदंग व शांति व्यवस्था भंग करता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: राजस्थान के बाड़ी में वोटिंग के दौरान बवाल, दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी, हिरासत में एक दर्जन उपद्रवी

बैठक के बाद डीएसपी सतीश वर्मा के नेतृत्व पुलिस, आरएसी व क्युआरटी के जवानों की ओर से खेतड़ी, बबाई क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. बैठक में एसपी अनिल बेनीवाल, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार घुमरिया, भाजपा नेत्री पूनम धर्मपाल, डीएसपी सतीश वर्मा, सीआई आसाराम गुर्जर, बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव, मेहाड़ा थानाधिकारी किरण सिंह यादव, एडवोकेट महिपाल दौराता, शीशराम सैनी आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.