ETV Bharat / state

शेखावटी में लहलहाई बाजरे की फसल, बुवाई में झुंझुनू प्रदेश में 8वें नबंर पर पहुंचा

झुंझुनू के शेखावाटी में इस साल अच्छी बरसात ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. इस बार बाजरे की फसल भी भारी मात्रा में हुई है. किसानों के खेतों में इन दिनों बाजरे के ढेर लगे हुए हैं. बाजरे की बुवाई में जिले ने अपना पांच साल का रिकार्ड तोड़ दिया है जिसके बाद झुंझुनू प्रदेश में आठवें स्थान पर आ गया है.

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 7:44 PM IST

बाजरे की बंपर पैदावार, Bumper yield of millet
खेतों में हुई बंपर बाजरे की फसल

झुंझुनू. जिले के शेखावाटी में इस साल बाजरे की बंपर पैदावार हुई. जहां इस बार खेतों में पकने वाले बाजरे को उसकी जरूरत के मुताबिक जलवायु मिली है. जिसकी वजह से एक ही डोके यानि तने पर दो-दो सिट्टे लगे हुए हैं.

खेतों में हुई बंपर बाजरे की फसल

सिट्टा उस डंठल को कहते हैं, जिस पर बाजरे के दाने लगे हुए होते हैं. यह किसानों के लिए संकेत होता है कि इस बार बाजरे की बंपर फसल होने वाली है. वहीं इस साल किसानों ने बाजरे की बुवाई का अपना पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. इस बार यहां 2 लाख 20 हजार हेक्टेयर में बुआई हुई थी. इस बार बाजरा बुवाई में झुंझुनूं प्रदेश में आठवें स्थान पर है.

पढ़ेंः सीरू देवीः राष्ट्रपति साहब बस...अब और नहीं सह सकती, मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दीजिए

सबसे पहले बोई जाने वाली फसल है बाजरा

पश्चिमी राजस्थान से लगते हुए पाकिस्तान से लेकर थार में सावणी (खरीफ) की फसलों का जिक्र बिना बाजरे के शायद ही पूरा हो. चौमासा यानि बारिश के माह शुरू होते ही पहली बरखा के साथ रेगिस्तानी जिलों का किसान अगर हल पंजाली, कस्‍सी लेकर खेत में पहुंचता है, तो पहली बड़ी फसल बाजरा ही होती है. जेठ में यदि बारिश हो जाए तो पहली बरखा के साथ ही बाजरे के साथ नये साल और जमाने के बीज खेतों में डाल दिए जाते हैं. तपती धूप में उगे बाजरे के छोटे-छोटे हरे पौधे ही गर्मी में मुर्झाए रेगिस्‍तान को धीरे-धीरे हरियाली की चादर ओढ़ता है. यहां का किसान इसके करीब डेढ़ माह बाद ही खरीफ की दूसरी फसलें बोता है.

सबसे बड़ी फसल है बाजरा

शेखवाटी के किसानों के लिए खरीफ की बड़ी फसल बाजरा है. कच्‍चा बाजरा भी हरे चारे के रूप में काम आता है. सूखने के बाद डंठल तोड़ लिए जाते हैं और बचे डंठल या डोके सूखे चारे के रूप में सारल भर पशुओं के काम आता है. बाजरा सिंचाई या नहरों से भी होने लगा है, लेकिन स्‍वाद और पौष्टिकता के हिसाब से बारिश के बारानी बाजरे और उसके खीचड़ का कोई विकल्‍प नहीं है.

बाजरे की रोटी का अपना स्वाद

बाजरे की रोटी की बात तो उसे बनाना और पचाना दोनों ही मुश्किल होता है. यह केवल यहां का किसान ही पचा सकता है, जो मेहनत करता है. बाजरे का खीचड़ बनाना आसान हो सकता है, लेकिन रोटी बनाना नहीं क्‍योंकि बाजरे का आटा, गेहूं की तरह एक साथ नहीं गूंथा जा सकता. हर रोटी के लिए अलग से आटा गूंथना पड़ता है और रोटी को हाथों से ही पलोथना होता है.

यह भी बनता है बाजरे से

बाजरे से राब या राबड़ी, खीचड़, सुखली और ढोकली भी बनती है. बाजरे के आटे में घी और गुड़ मिलाकरा इसका चूरमा भी बनाया जाता है. बाजरे के डोके, सूखे चारे के रूप में पशुओं के काम तो आते ही हैं. ढोंकळे बनाते समय भी उनका इस्‍तेमाल किया जाता है और उनकी खुश्‍बू ढोंकळों के स्‍वाद में चार चांद लगा देती है. देसी घी बाजरे में हो तो बाजरे की रोटी खाने का आनंद ही नहीं है. रात की रोटी सुबह दही में चूर कर खाना भी बेहद पौष्टिक होता हैं.

पढ़ेंः Exclusive : महिला अत्याचारों पर जब तक सरकार गंभीर नहीं होगी, तब तक न्याय की बात बेइमानी : अनुपमा सोनी

जिले में 5 साल में बाजरे की बुवाई

वर्षहेक्टेयर
2016222790
2017219330
2018212165
2019205000
2020220000

बाजरे की बुवाई में प्रदेश में आठवां स्थान

जिलेहेक्टेयर
बाड़मेर743400
जोधपुर375000
जयपुर295300
नागौर290900
सीकर 284000
अलवर270300
चूरू259400
झुंझुनू 220000

झुंझुनू. जिले के शेखावाटी में इस साल बाजरे की बंपर पैदावार हुई. जहां इस बार खेतों में पकने वाले बाजरे को उसकी जरूरत के मुताबिक जलवायु मिली है. जिसकी वजह से एक ही डोके यानि तने पर दो-दो सिट्टे लगे हुए हैं.

खेतों में हुई बंपर बाजरे की फसल

सिट्टा उस डंठल को कहते हैं, जिस पर बाजरे के दाने लगे हुए होते हैं. यह किसानों के लिए संकेत होता है कि इस बार बाजरे की बंपर फसल होने वाली है. वहीं इस साल किसानों ने बाजरे की बुवाई का अपना पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. इस बार यहां 2 लाख 20 हजार हेक्टेयर में बुआई हुई थी. इस बार बाजरा बुवाई में झुंझुनूं प्रदेश में आठवें स्थान पर है.

पढ़ेंः सीरू देवीः राष्ट्रपति साहब बस...अब और नहीं सह सकती, मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दीजिए

सबसे पहले बोई जाने वाली फसल है बाजरा

पश्चिमी राजस्थान से लगते हुए पाकिस्तान से लेकर थार में सावणी (खरीफ) की फसलों का जिक्र बिना बाजरे के शायद ही पूरा हो. चौमासा यानि बारिश के माह शुरू होते ही पहली बरखा के साथ रेगिस्तानी जिलों का किसान अगर हल पंजाली, कस्‍सी लेकर खेत में पहुंचता है, तो पहली बड़ी फसल बाजरा ही होती है. जेठ में यदि बारिश हो जाए तो पहली बरखा के साथ ही बाजरे के साथ नये साल और जमाने के बीज खेतों में डाल दिए जाते हैं. तपती धूप में उगे बाजरे के छोटे-छोटे हरे पौधे ही गर्मी में मुर्झाए रेगिस्‍तान को धीरे-धीरे हरियाली की चादर ओढ़ता है. यहां का किसान इसके करीब डेढ़ माह बाद ही खरीफ की दूसरी फसलें बोता है.

सबसे बड़ी फसल है बाजरा

शेखवाटी के किसानों के लिए खरीफ की बड़ी फसल बाजरा है. कच्‍चा बाजरा भी हरे चारे के रूप में काम आता है. सूखने के बाद डंठल तोड़ लिए जाते हैं और बचे डंठल या डोके सूखे चारे के रूप में सारल भर पशुओं के काम आता है. बाजरा सिंचाई या नहरों से भी होने लगा है, लेकिन स्‍वाद और पौष्टिकता के हिसाब से बारिश के बारानी बाजरे और उसके खीचड़ का कोई विकल्‍प नहीं है.

बाजरे की रोटी का अपना स्वाद

बाजरे की रोटी की बात तो उसे बनाना और पचाना दोनों ही मुश्किल होता है. यह केवल यहां का किसान ही पचा सकता है, जो मेहनत करता है. बाजरे का खीचड़ बनाना आसान हो सकता है, लेकिन रोटी बनाना नहीं क्‍योंकि बाजरे का आटा, गेहूं की तरह एक साथ नहीं गूंथा जा सकता. हर रोटी के लिए अलग से आटा गूंथना पड़ता है और रोटी को हाथों से ही पलोथना होता है.

यह भी बनता है बाजरे से

बाजरे से राब या राबड़ी, खीचड़, सुखली और ढोकली भी बनती है. बाजरे के आटे में घी और गुड़ मिलाकरा इसका चूरमा भी बनाया जाता है. बाजरे के डोके, सूखे चारे के रूप में पशुओं के काम तो आते ही हैं. ढोंकळे बनाते समय भी उनका इस्‍तेमाल किया जाता है और उनकी खुश्‍बू ढोंकळों के स्‍वाद में चार चांद लगा देती है. देसी घी बाजरे में हो तो बाजरे की रोटी खाने का आनंद ही नहीं है. रात की रोटी सुबह दही में चूर कर खाना भी बेहद पौष्टिक होता हैं.

पढ़ेंः Exclusive : महिला अत्याचारों पर जब तक सरकार गंभीर नहीं होगी, तब तक न्याय की बात बेइमानी : अनुपमा सोनी

जिले में 5 साल में बाजरे की बुवाई

वर्षहेक्टेयर
2016222790
2017219330
2018212165
2019205000
2020220000

बाजरे की बुवाई में प्रदेश में आठवां स्थान

जिलेहेक्टेयर
बाड़मेर743400
जोधपुर375000
जयपुर295300
नागौर290900
सीकर 284000
अलवर270300
चूरू259400
झुंझुनू 220000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.