झुंझुनू. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को झुंझुनू दौरे पर रहे. इस दौरान सतीश पूनिया ने एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में भाग लिया. जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झुंझुनू की नारी शक्ति का लोहा प्रधानमंत्री मोदी ने भी माना हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि देश की पहली वित्त और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रही. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की पहली महिला फाइटर प्लेन उड़ाने वाली बेटी झुंझुनू की रही. हालांकि, इस दौरान पूनिया शहीद किरण शेखावत की बात कर रहे थे, जो देश में ऑन ड्यूटी शहीद होने वाली पहली महिला अधिकारी थीं. लेकिन पूनिया ने उन्हें भारत की पहली महिला फाइटर प्लेन उड़ाने वाली बता दिया.
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बैठे बच्चों से भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि वे कहीं भी जाते हैं तो वहां शेखावटी और झुंझुनू के युवा काम करते मिल जाते हैं. उन्होंने कहा कि जब वे युवा उनसे मिलते हैं और कहते हैं कि वे झुंझुनू के रहने वाले हैं, तो उन्हें बहुत खुशी होती है. पूनिया ने कहा कि जिले के युवाओं ने क्षेत्र का मान बढ़ाया और देश की प्रगति में अपना योगदान दिया है.