ETV Bharat / state

झुंझुनू : कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया ब्लैक पेपर - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान की गहलोत सरकार के कामों पर नाराजगी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ब्लैक पेपर जारी किया है. झुंझुनू में बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने इस ब्लैक पेपर का विमोचन किया और कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा.

BJP released black paper, BJP black paper against Congress government
कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया ब्लैक पेपर
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:55 PM IST

झुंझुनू. भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया गया है. ब्लैक पेपर का विमोचन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने राज्य की जनता के साथ वादाखिलाफी की है. चुनाव के घोषणा पत्र में बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा करने वाली राज्य की कांग्रेस सरकार ने कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के बीच बिजली की दरों को कई गुना बढ़ा कर राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है.

कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया ब्लैक पेपर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान की महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं के विरुद्ध दुष्कर्म से संबंधित अपराधों में पूरे देश में राजस्थान प्रथम स्थान पर पहुंच गया है, जिससे प्रदेश की गरिमा गिरी है और प्रदेश में महिलाएं व बालिकाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

वादों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप...

राजस्थान में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई भामाशाह योजना जिसके अंतर्गत प्रत्येक गरीब व्यक्ति तीन लाख रुपये तक का इलाज किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त करा सकता था. गरीबों को भूल चुकी इस कांग्रेस सरकार ने भामाशाह योजना को बंद कर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है. मावंडिया ने कहा कि खुद काम नहीं कर रही पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों पर नए पत्थर लगाकर धोथी वाहवाही लूटने का काम रही प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में पिछले 2 वर्षों से कोई भी विकास का कार्य नहीं किया है.

पढ़ें- कोरोना की जंग में राज्य सरकार हर मोर्चे में नाकाम, अब जनता ही खुद को और परिवार को बचाने का करे काम: रामलाल शर्मा

साथ ही कहा कि कोरोना काल में वैश्विक महामारी से जहां एक ओर देश संघर्ष कर रहा है. वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार ने अव्यवस्थाओं का ऐसा आलम बना रखा है कि राशन से लेकर अन्य सुविधाओं में न केवल भेदभाव किया, बल्कि गरीबों को भी समुदाय के आधार पर बांटने का शर्मनाक कार्य किया. सरकार के प्रतिनिधि होटलों में बैठकर आपसी मतभेदों तक सीमित रहे.

उन्होंने कहा कि चुनाव के घोषणा पत्र में 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कह कर अपने वादों से मुकर गई. राज्य की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में राज्य की जनता से धोखा करने वाली सरकार बन गई है. सरकार के इन काले कारनामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का काला चिट्ठा खोलने के लिए ब्लैक पेपर जारी किया है. इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, झुंझुनू कार्यालय प्रभारी पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, सुभाष मावंडिया सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

झुंझुनू. भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया गया है. ब्लैक पेपर का विमोचन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने राज्य की जनता के साथ वादाखिलाफी की है. चुनाव के घोषणा पत्र में बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा करने वाली राज्य की कांग्रेस सरकार ने कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के बीच बिजली की दरों को कई गुना बढ़ा कर राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है.

कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया ब्लैक पेपर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान की महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं के विरुद्ध दुष्कर्म से संबंधित अपराधों में पूरे देश में राजस्थान प्रथम स्थान पर पहुंच गया है, जिससे प्रदेश की गरिमा गिरी है और प्रदेश में महिलाएं व बालिकाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

वादों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप...

राजस्थान में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई भामाशाह योजना जिसके अंतर्गत प्रत्येक गरीब व्यक्ति तीन लाख रुपये तक का इलाज किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त करा सकता था. गरीबों को भूल चुकी इस कांग्रेस सरकार ने भामाशाह योजना को बंद कर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है. मावंडिया ने कहा कि खुद काम नहीं कर रही पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों पर नए पत्थर लगाकर धोथी वाहवाही लूटने का काम रही प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में पिछले 2 वर्षों से कोई भी विकास का कार्य नहीं किया है.

पढ़ें- कोरोना की जंग में राज्य सरकार हर मोर्चे में नाकाम, अब जनता ही खुद को और परिवार को बचाने का करे काम: रामलाल शर्मा

साथ ही कहा कि कोरोना काल में वैश्विक महामारी से जहां एक ओर देश संघर्ष कर रहा है. वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार ने अव्यवस्थाओं का ऐसा आलम बना रखा है कि राशन से लेकर अन्य सुविधाओं में न केवल भेदभाव किया, बल्कि गरीबों को भी समुदाय के आधार पर बांटने का शर्मनाक कार्य किया. सरकार के प्रतिनिधि होटलों में बैठकर आपसी मतभेदों तक सीमित रहे.

उन्होंने कहा कि चुनाव के घोषणा पत्र में 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कह कर अपने वादों से मुकर गई. राज्य की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में राज्य की जनता से धोखा करने वाली सरकार बन गई है. सरकार के इन काले कारनामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का काला चिट्ठा खोलने के लिए ब्लैक पेपर जारी किया है. इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, झुंझुनू कार्यालय प्रभारी पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, सुभाष मावंडिया सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.