झुंझुनू. जिले के उदयपुवाटी उपखंड के जोधपुरा पंचायत के गांव हरिपुरा की नवोड़ी लीला की ढाणी के आर्मी जवान राकेश कुमार का सेना का ट्रक पलटने से निधन हो गया. जिसके बाद जवान का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. जवान राकेश कुमार यूनिट 82 आरसीसी में मणिपुर के इंफाल में तैनात थे. जिनकी 11 फरवरी को ट्रेनिंग पर जाते समय सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई.
पढे़ें: इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांगा भाजपा सांसदों का साथ...
जवान की पार्थिक देह गांव पहुंची तो घर में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने गांव की सीमा पर पार्थिक देह आते ही भारत माता के जयकारे लगाए. जवान के अंतिम संस्कार में उदयपुरवाटी के ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. जवान राकेश कुमार को सेना और पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई हुई.
8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
परिजनों ने बताया कि 2016 में राकेश कुमार सेना में भर्ती हुए थे. उनके एक 8 साल का बेटा आयुष है. उसने ही अपने पिता राकेश कुमार को मुखाग्नि दी. जवान का छोटा भाई संजू मिठारवाल भी सेना में है. जो दिल्ली में ड्यूटी कर रहा है. ट्रक चालक राकेश कुमार के साथ दो अन्य जवानों की भी मौत उस हादसे में हुई थी.
राकेश कुमार की पार्थिक देह के साथ आए यूनिट 82 आरसीसी के जवान जय सिंह ने बताया कि राकेश कुमार मिठारवाल सेना का ट्रक चालक था. जो सुबह मणिपुर के ढेगापाल से इंफाल में दो साथियों के साथ आईओसी ट्रेनिंग के लिए सुबह करीब पांच बजे बजे रवाना हुए थे. रास्ते में 5-6 किलोमीटर के लगभग पहाड़ी एरिया है. जहां अचानक सेना का ट्रक पलट जाने से 700 फीट नीचे खाई में जा गिरा. राकेश के साथ हरियाणा और असम के भी एक-एक जवान की मौत हो गई थी.