ETV Bharat / state

विधायक सुभाष पूनिया ने राजेंद्र गुढ़ा को दी नसीहत, कहा- हताशा में बयानबाजी करने की बजाय अपना घर संभालें

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 9:11 PM IST

उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने एक दिन पहले भाजपा में आंतरिक कलह के आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भाजपा के 72 विधायकों को सदन में एक साथ उपस्थित करने की चुनौती दी थी. गुढ़ा के इस बयान पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने अपनी तीखी आलोचना व्यक्त की है.

Udaipurwati MLA Rajendra Gudha,  ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज  राजस्थान सियासी घमासान
राजेंद्र गुढ़ा के बयानों के बाद गरमाई सियासत

सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश में सियासी घमासान का दौर जारी है. बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा के भाजपा में आतंरिक कलह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को विधायकों को एकजुट करने की दी गई चुनौती के बयानों के बाद जिले की राजनीति फिर उफान मार रही है. इन सबके बीच सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने विधायक राजेंद्र गुढ़ा पर पलटवार किया है.

बता दें कि विधायक सुभाष पूनिया ने राजेंद्र गुढ़ा को हताशा में बयानबाजी करने की बजाय अपना घर संभालने की नसीहत दे डाली. विधायक सुभाष पूनिया ने कहा की प्रदेश में भाजपा एकजुट है. इसमें किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा के सभी 72 विधायक एकजुट है.

राजेंद्र गुढ़ा के बयानों के बाद गरमाई सियासत

पढ़ेंः BJP ने चलाया 'गहलोत कुर्सी छोड़ो अभियान', TWITTER पर हुआ ट्रेंड

हालांकि भाजपा के विधायकों को गुजरात भेजे जाने की चर्चा पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए इसे प्रदेश संगठन का मामला बताया. गौरतलब है कि उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने एक दिन पहले भाजपा में आंतरिक कलह के आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को सभी भाजपा के 72 विधायकों को सदन में एक साथ उपस्थित करने की चुनौती तक दी थी. गुढ़ा के इस बयान के बाद भाजपा के तरफ से उनके लिए तीखी प्रतिक्रिया आ रही है.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश में सियासी घमासान का दौर जारी है. बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा के भाजपा में आतंरिक कलह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को विधायकों को एकजुट करने की दी गई चुनौती के बयानों के बाद जिले की राजनीति फिर उफान मार रही है. इन सबके बीच सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने विधायक राजेंद्र गुढ़ा पर पलटवार किया है.

बता दें कि विधायक सुभाष पूनिया ने राजेंद्र गुढ़ा को हताशा में बयानबाजी करने की बजाय अपना घर संभालने की नसीहत दे डाली. विधायक सुभाष पूनिया ने कहा की प्रदेश में भाजपा एकजुट है. इसमें किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा के सभी 72 विधायक एकजुट है.

राजेंद्र गुढ़ा के बयानों के बाद गरमाई सियासत

पढ़ेंः BJP ने चलाया 'गहलोत कुर्सी छोड़ो अभियान', TWITTER पर हुआ ट्रेंड

हालांकि भाजपा के विधायकों को गुजरात भेजे जाने की चर्चा पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए इसे प्रदेश संगठन का मामला बताया. गौरतलब है कि उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने एक दिन पहले भाजपा में आंतरिक कलह के आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को सभी भाजपा के 72 विधायकों को सदन में एक साथ उपस्थित करने की चुनौती तक दी थी. गुढ़ा के इस बयान के बाद भाजपा के तरफ से उनके लिए तीखी प्रतिक्रिया आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.