सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश में सियासी घमासान का दौर जारी है. बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा के भाजपा में आतंरिक कलह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को विधायकों को एकजुट करने की दी गई चुनौती के बयानों के बाद जिले की राजनीति फिर उफान मार रही है. इन सबके बीच सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने विधायक राजेंद्र गुढ़ा पर पलटवार किया है.
बता दें कि विधायक सुभाष पूनिया ने राजेंद्र गुढ़ा को हताशा में बयानबाजी करने की बजाय अपना घर संभालने की नसीहत दे डाली. विधायक सुभाष पूनिया ने कहा की प्रदेश में भाजपा एकजुट है. इसमें किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा के सभी 72 विधायक एकजुट है.
पढ़ेंः BJP ने चलाया 'गहलोत कुर्सी छोड़ो अभियान', TWITTER पर हुआ ट्रेंड
हालांकि भाजपा के विधायकों को गुजरात भेजे जाने की चर्चा पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए इसे प्रदेश संगठन का मामला बताया. गौरतलब है कि उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने एक दिन पहले भाजपा में आंतरिक कलह के आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को सभी भाजपा के 72 विधायकों को सदन में एक साथ उपस्थित करने की चुनौती तक दी थी. गुढ़ा के इस बयान के बाद भाजपा के तरफ से उनके लिए तीखी प्रतिक्रिया आ रही है.