झुंझुनू. जिले की झुंझुनू नगर परिषद और पिलानी नगर पालिका में चुनाव संपन्न हो गए हैं और दोनों ही जगह भाजपा का कब्जा है. ऐसे में पार्टी ने परिणाम आने से पहले ही बोर्ड बनाने के लिए ताकत झोंकने शुरू कर दी है और इसके लिए रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है.
पार्टी की ओर से समन्वयक बनाकर भेजे गए कन्हैया लाल मीणा ने प्रत्याशियों की प्रमुख बैठक ली और उसके बाद प्रत्याशियों का अलग-अलग मन टटोला गया. इससे एक तो उनसे जीतने की संभावनाओं के बारे में बातचीत की गई. साथ ही बोर्ड सभापति नगर पालिका अध्यक्ष के बारे में राय जानने का प्रयास किया गया कि किस को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी में सर्वसम्मति बन पाएगी.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: संतोष कुमार सहारण ने किया दावा, कांग्रेस बनाएगी पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड
निर्दलीयों पर दारोमदार
बता दें कि भाजपा की ओर से सही तरीके से झुंझुनू नगर परिषद में 60 में से 39 वार्ड पर टिकट देकर प्रत्याशी लडवाए गए हैं. इसलिए पार्टी का पूरा दारोमदार निर्दलीयों पर ही टिका हुआ है. यहां पर गत बार भी कांग्रेस के पार्षद ज्यादा जीत कर आए थे. लेकिन, इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी बोर्ड बनाने में कामयाब हो गई थी. ऐसे में पार्टी का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है.