ETV Bharat / state

36 कौम के लोग एक मंच पर आकर बोले- हम निकालेंगे आनंदित और स्वच्छ गेर जुलूस - Administrative preparation of Holi in Nawalgarh Jhunjhunu

होली के त्योहार पर शांति और सौहार्द कायम रहे, साथ ही गेर की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नवलगढ़ में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. साथ ही गेर मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

Nawalgarh Jhunjhunu meets on Holi preparations, सीएलजी बैठक नवलगढ़ झूंझुनू
होली की तैयारीयों पर नवलगढ़ में प्रशासनिक बैठक संपन्न
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 8:31 AM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). होली का त्योहार आते ही अब रंगारंग गेर निकलने का सिलसिला भी शुरू होने को है. इसी परंपरा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नवलगढ़ में जिला कलेक्टर और एसपी ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. इसके साथ ही पूरे प्रशासनिक अमले ने गेर जुलूस मार्ग का जायजा भी लिया.

होली की तैयारीयों पर नवलगढ़ में प्रशासनिक बैठक संपन्न

जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि नवलगढ़ के गेर जुलूस में अब सकारात्मक परंपराओं का दौर शुरू हो गया है. हम सभी को स्वस्थ परंपराओं का निर्वहन करते हुए गेर जुलूस में आपसी भाईचारे को बढ़ाना चाहिए. गेर में अश्लीलता और विसंगति का दौर अब बीत चुका है. दोनों समुदायों के सौहार्द से नई परिपाटी स्थापित होनी चाहिए. कलेक्टर खान रविवार को नगरपालिका में आयोजित सीएलजी सदस्यों की मीटिंग में बोल रहे थे.

वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने कहा कि शेखावाटी की गेर संस्कृति की ख्याति देश-विदेश तक फैली हुई है. हमें इस संस्कृति के मान-सम्मान को बढ़ाते हुए गर्व करना चाहिए. होली के रंगो की तरह दोनों समुदायों में आपस में मिलजुलकर रहना चाहिए. जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा ने सभी सदस्यों को गेर में पहुंचने और समय पालन की शपथ दिलाई. इस दौरान एडीएम राजेंद्रप्रसाद अग्रवाल, एएसपी प्रतापमल, डीएसपी रामचंद्र मूंड, तहसीलदार कपिल कुमार मौजूद थे.

पढ़ें- होली, धुलेंडी और रंगतेरस पर शांति व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक

बैठक में समाजसेवी कैलाश चोटिया ने कहा कि कस्बे में गेर का जुलूस शेखावाटी की मस्ती भरी संस्कृति का हिस्सा है. हम इसे पूरे आनंद और सौहार्द के साथ मनाएंगे. वहीं एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि समय पालन का विशेष ध्यान रखा जाएगा. गेर निर्धारित समय पर रवाना होकर सुबह साढ़े 8बजे चूणा चौक से गुजर जाएगी. सवा 12बजे तक मस्जिद के सामने से सभी लोग निकल जाएंगे. पूरे नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार शाम से शराब की बिक्री बंद हो जाएगी. मंगलवार को गेर निकलने के बाद दोपहर 1:30 बजे बड़ी मस्जिद में नमाज अदा होगी.

नवलगढ़ (झुंझुनू). होली का त्योहार आते ही अब रंगारंग गेर निकलने का सिलसिला भी शुरू होने को है. इसी परंपरा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नवलगढ़ में जिला कलेक्टर और एसपी ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. इसके साथ ही पूरे प्रशासनिक अमले ने गेर जुलूस मार्ग का जायजा भी लिया.

होली की तैयारीयों पर नवलगढ़ में प्रशासनिक बैठक संपन्न

जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि नवलगढ़ के गेर जुलूस में अब सकारात्मक परंपराओं का दौर शुरू हो गया है. हम सभी को स्वस्थ परंपराओं का निर्वहन करते हुए गेर जुलूस में आपसी भाईचारे को बढ़ाना चाहिए. गेर में अश्लीलता और विसंगति का दौर अब बीत चुका है. दोनों समुदायों के सौहार्द से नई परिपाटी स्थापित होनी चाहिए. कलेक्टर खान रविवार को नगरपालिका में आयोजित सीएलजी सदस्यों की मीटिंग में बोल रहे थे.

वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने कहा कि शेखावाटी की गेर संस्कृति की ख्याति देश-विदेश तक फैली हुई है. हमें इस संस्कृति के मान-सम्मान को बढ़ाते हुए गर्व करना चाहिए. होली के रंगो की तरह दोनों समुदायों में आपस में मिलजुलकर रहना चाहिए. जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा ने सभी सदस्यों को गेर में पहुंचने और समय पालन की शपथ दिलाई. इस दौरान एडीएम राजेंद्रप्रसाद अग्रवाल, एएसपी प्रतापमल, डीएसपी रामचंद्र मूंड, तहसीलदार कपिल कुमार मौजूद थे.

पढ़ें- होली, धुलेंडी और रंगतेरस पर शांति व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक

बैठक में समाजसेवी कैलाश चोटिया ने कहा कि कस्बे में गेर का जुलूस शेखावाटी की मस्ती भरी संस्कृति का हिस्सा है. हम इसे पूरे आनंद और सौहार्द के साथ मनाएंगे. वहीं एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि समय पालन का विशेष ध्यान रखा जाएगा. गेर निर्धारित समय पर रवाना होकर सुबह साढ़े 8बजे चूणा चौक से गुजर जाएगी. सवा 12बजे तक मस्जिद के सामने से सभी लोग निकल जाएंगे. पूरे नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार शाम से शराब की बिक्री बंद हो जाएगी. मंगलवार को गेर निकलने के बाद दोपहर 1:30 बजे बड़ी मस्जिद में नमाज अदा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.