झुंझुनू. देश में कोरोना संक्रमण के चलते व्यक्ति हर वस्तु को शक की निगाह से देख रहा है. इसी बीच झुंझुनू में शनिवार सुबह शहर के मुख्य पार्क शहीद करनीराम रामदेव पार्क और अंबेडकर पार्क के बीच में नोट बिखरे मिले. जिसे देख लोग सख्ते में आ लगा. वहीं जिले में भी नोटों के जरिए कोरोना वायरस फैलाने की अफवाह तेजी फैल गई. आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. जिसके बाद उपखंड अधिकारी सुरेंद्र यादव और कोतवाल गोपाल सिंह ढाका तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन ने पूरी एहतियात बरतते हुए नोटों को जब्त किया.
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे
सड़क किनारे जो नोट मिले हैं उनमें 200 के 5 नोट, एक नोट 500 का और 7 नोट 10 -10 के बताए जा रहे हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति ने इन नोटों को हाथ नहीं लगाया और प्रशासन को इसकी सूचना दी. वहीं उपखंड अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि पार्क के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए पता चलेगा कि इन नोटों को किसी ने जानबूझकर यहां रखा है या फिर किसी व्यक्ति के नोट यहां गिरे हैं. वहीं उन्होंने बाद कि करीब 12 बजे जिला कलेक्टर के बंगले के पास भी एक 200 का नोट मिला है. जिसे पुलिस ने अभी जब्त नहीं किया है.