सिंघाना(झुंझुनू). जिले के सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की. जिसके तहत दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाया गया.
जानकारी के अनुसार सिंघाना में गंदे पानी की निकासी और सड़कों पर भरने वाले गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए सिंघाना ग्राम पंचायत की ओर से पुलिस थाना से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए राज्य अस्पताल तक नाली का निर्माण करवाया जाना था, लेकिन दुकानदारों ने दुकानों के आगे लगे टीन शेड और पक्के चबूतरे बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था. अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को पहले नोटिस भी दिया जा चुका था.
एक महिने पहले नोटिस के बावजूद दुकानदारों ने नहीं हटाया अतिक्रमण
सिंघाना में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने स्थानिय दुकानदारों को एक महिने पहले ही अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया था. फिर भी दुकानदारों ने नोटिस को नजरअंदाज कर अतिक्रमण नहीं हटाया.
यह भी पढ़ें : करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
बता दें कि सोमवार को तहसीलदार रूप चंद मीणा के नेतृत्व में पटवारी संदीप कुमार, ग्रामसेवक जयसिंह की ओर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दुकानदार टीन शेड को उतारने में जुट गए. दुकानों के आगे टीन शेड हटाने के बाद जेसीबी की ओर से नाली की खुदाई का कार्य शुरू करवा दिया गया.