झुंझुनू. शहर के पुराना बस स्टैंड के पीछे बर्फ फैक्ट्री के पास गुरुग्राम गए एक परिवार के मकान में चोरी करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि पिछले सप्ताह शहर के पुराना बस स्टैंड के पास ओमप्रकाश जांगिड़ का परिवार अपने बेटे के पास गुरुग्राम गया हुआ था. इसी दौरान पीछे से मकान में लाखों रुपए और गहने चोरी कर लिए गए थे.
अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ
इस पर कोतवाली पुलिस ने एक हेड कांस्टेबल विनोद के नेृतत्व में एक विशेष टीम बनाकर छानबीन शुरू कर एक हफ्ते में चोरी के आरोपी मोतीसिंह की ढाणी निवासी आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने मकानों से 30 हजार रुपए नकद, चार जोड़ी पाजेब, 50 चांदी के सिक्के, कान की बालियां समेत अन्य जेवरात चोरी कर लिए थे. आरोपी से अन्य वारदातों के बारें में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें- झुंझुनू: किसानों के साथ करोड़ों की ठगी कर व्यापारिक फर्म फरार, मामला दर्ज
ऐसे आया पकड़ में
आरोपी ने ओमप्रकाश जांगिड़ के यहां से भी कैमरों की चोरी की थी और जब स्थानीय स्तर पर ओमप्रकाश ने पता लगाने का प्रयास किया तो पता लगा कि आशीष के पास कैमरा है. इस पर ओमप्रकाश ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया.