ETV Bharat / state

झुंझुनू में ACB की कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते खनिज विभाग का बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

झुंझुनू में मंगलवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. खनिज विभाग के बाबू मदनलाल तहसील चिड़ावा जिला झुंझुनू का रहने वाला है, जिसको हाल ही में विभाग में नियुक्ति मिली थी.

ACB action in Jhunjhunu, Jhunjhunu NEW
झुंझुनू में ACB की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 4:08 PM IST

झुंझुनू. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झुंझुनू में कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के बाबू को को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के बगड़ कस्बे का परिवादी ओमप्रकाश की माता सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित थीं. जिनकी 26 मार्च को मृत्यु हो जाने के बाद खनिज विभाग के बाबू से मृत्यु क्लेम के 3 लाख रुपये मिलने थे.

झुंझुनू में ACB की कार्रवाई

मृत्यु क्लेम पास करवाने के लिए परिवादी खनिज विभाग के बाबू मदनलाल से मिला और मृत्यु से संबंधित कागजात दिखाए. जिस पर मदनलाल ने मृत्यु क्लेम पास करवाने के लिए परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. इस दौरान मांग सत्यापन का सौदा 25 हजार रुपये में तय हुआ.

पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG और ACB की जांच जारी, आरोपियों से पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे

पहले ले लिए 5 हजार रुपए...

7 जुलाई को मांग सत्यापन के दौरान 5 हजार रुपये परिवादी ने आरोपी मदनलाल को दे दिए. इसके साथ ही 20 हजार रुपए बची हुई रिश्वत राशि 14 जुलाई को आरोपी मदनलाल को उसके कार्यालय में भिजवाया. मांग के अनुसरण में परिवादी ओमप्रकाश से 20 हजार मृत्यु क्लेम पास करवाने की एवज में आरोपी मदनलाल लाल को झुंझुनू एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा लिया. इसके साथ ही एसीबी ने आरोपी के पास से रिश्वत राशि भी बरामद कर ली है.

झुंझुनू. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झुंझुनू में कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के बाबू को को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के बगड़ कस्बे का परिवादी ओमप्रकाश की माता सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित थीं. जिनकी 26 मार्च को मृत्यु हो जाने के बाद खनिज विभाग के बाबू से मृत्यु क्लेम के 3 लाख रुपये मिलने थे.

झुंझुनू में ACB की कार्रवाई

मृत्यु क्लेम पास करवाने के लिए परिवादी खनिज विभाग के बाबू मदनलाल से मिला और मृत्यु से संबंधित कागजात दिखाए. जिस पर मदनलाल ने मृत्यु क्लेम पास करवाने के लिए परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. इस दौरान मांग सत्यापन का सौदा 25 हजार रुपये में तय हुआ.

पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG और ACB की जांच जारी, आरोपियों से पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे

पहले ले लिए 5 हजार रुपए...

7 जुलाई को मांग सत्यापन के दौरान 5 हजार रुपये परिवादी ने आरोपी मदनलाल को दे दिए. इसके साथ ही 20 हजार रुपए बची हुई रिश्वत राशि 14 जुलाई को आरोपी मदनलाल को उसके कार्यालय में भिजवाया. मांग के अनुसरण में परिवादी ओमप्रकाश से 20 हजार मृत्यु क्लेम पास करवाने की एवज में आरोपी मदनलाल लाल को झुंझुनू एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा लिया. इसके साथ ही एसीबी ने आरोपी के पास से रिश्वत राशि भी बरामद कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.