झुंझुनू. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झुंझुनू में कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के बाबू को को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के बगड़ कस्बे का परिवादी ओमप्रकाश की माता सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित थीं. जिनकी 26 मार्च को मृत्यु हो जाने के बाद खनिज विभाग के बाबू से मृत्यु क्लेम के 3 लाख रुपये मिलने थे.
मृत्यु क्लेम पास करवाने के लिए परिवादी खनिज विभाग के बाबू मदनलाल से मिला और मृत्यु से संबंधित कागजात दिखाए. जिस पर मदनलाल ने मृत्यु क्लेम पास करवाने के लिए परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. इस दौरान मांग सत्यापन का सौदा 25 हजार रुपये में तय हुआ.
पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG और ACB की जांच जारी, आरोपियों से पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे
पहले ले लिए 5 हजार रुपए...
7 जुलाई को मांग सत्यापन के दौरान 5 हजार रुपये परिवादी ने आरोपी मदनलाल को दे दिए. इसके साथ ही 20 हजार रुपए बची हुई रिश्वत राशि 14 जुलाई को आरोपी मदनलाल को उसके कार्यालय में भिजवाया. मांग के अनुसरण में परिवादी ओमप्रकाश से 20 हजार मृत्यु क्लेम पास करवाने की एवज में आरोपी मदनलाल लाल को झुंझुनू एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा लिया. इसके साथ ही एसीबी ने आरोपी के पास से रिश्वत राशि भी बरामद कर ली है.