नवलगढ़(झुंझुनू). जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने नवलगढ़ आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी पृथ्वी सिंह को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. नवलगढ़ आबकारी विभाग की पिछले काफी समय से लगातार शिकायतें की जा रही थी. इसके बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को यह कार्रवाई की.
एसीबी टीम के सीआई शब्बीर खान ने बताया कि टीम ने पृथ्वी सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी राजकुमार ने इस संबंध में एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. परिवादी का कहना है कि वह क्षेत्र के कुमावास में शराब का ठेका चलाता है. आबकारी थाने की ओर से हर महीने वसूली की जाती है. इससे पूर्व एक महीने पहले संबंधित प्रकरण का सत्यापन किया जा चुका था.
पढ़ें- बयाना में 5 हजार की रिश्वत लेते आरपीएफ चौकी प्रभारी ट्रैप
वहीं, एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदारों से हर महीने मंथली के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. नवंबर महीने की मंथली देने के दौरान प्रकरण का सत्यापन किया गया और दिसंबर महीने की मंथली देने के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. नवलगढ़ क्षेत्र में आबकारी विभाग में पहले से काफी अनियमितताएं सामने आती रही हैं. शराब ठेके, अवैध ब्रांच और ओवर रेट को लेकर विभाग पर लगातार सवालिया निशान लगते रहे हैं.