सिंघाना (झुंझुनू). शनिवार रात करीब 11 बजे अवैध शराब विक्रेता दस-पंद्रह लोगों के साथ शराब ठेके पर पहुंचा और रात को शराब नहीं बेचने की बात कही. इस बात को लेकर वहां मौजूद सेल्समैन और पूहानिया के लोगों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान हनु यादव और घाटाशेर निवासी प्रदीप खाना खाने के बाद बाबा बूटी नाथ आश्रम की तरफ जा रहे थे. झगड़ा होता देख वे वहीं रुक गए.
इस दौरान वहां दो वाहनों में हरकेश, राजेंद्र, राजू, परमजीत, पपली और उनके आठ-दस साथी वहां पहुंचे और हनु व प्रदीप पर हमला बोल दिया. दोनों को लाठी-सरियों से बुरी तरह पीटा गया. कुछ देर बाद वहां से चले गए.
आश्रम के बाबा ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया. रास्ते में घायल हनु ने दम तोड़ दिया. मृतक का खेतडी नगर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ें- दुल्हन बनने के कुछ घंटे पहले आशिक के लिए लड़की ने पिया कीटनाशक, प्रेमी की जहर खाने से मौत
थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने मौका स्थल पर पड़ताल की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर धरपकड़ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन चार युवकों को राउंडअप भी कर रखा है.
शराब ठेके पर पहले से ही थी लड़ाई
पूहानिया शराब ठेके पर लड़ाई का अंदेशा ग्रामीण को पहले ही था. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन शराब ठेके पर हंगामा होता रहता है. शराब ठेके के पास ही अन्य ग्रुप की ओर से अवैध रूप से रात में शराब बेचने की की बात को लेकर आए दिन तू तू मैं मैं होती रहती है. इस बार कहासुनी ने विकराल रूप लेकर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया.