झुंझुनू. जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल का 97वां स्थापना दिवस ध्वाजारोहण कर मनाया गया. अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के स्थापना दिवस पर वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जमीनी मोर्चा संगठन है. साथ ही कांग्रेस सेवादल पार्टी कि रीढ की हड्डी है. सेवादल भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का एक मुख्य अध्याय है और पूरे भारत के 700 से अधिक जिलों में मौजूद है. सेवादल को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को आधार बनाकर देशभक्ति की नींव रखी.
प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव एवं कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष एम.डी.चोपदार ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता, सहिष्णुता और बहुलवाद पर आधारित रह कर कार्य किया और राष्ट्र के निर्माण में हमेशा से ही देश सेवा की है. कांग्रेस सेवादल का मुख्य उद्देश्य शांति, धर्मनिरपेक्षता और देशभक्ति का संदेश फैलाना है, जिसके लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा लड़ी और खड़ी रहेगी.
इस दौरान कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुभाष स्वामी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल ने हमेशा अनुशासन और जुनून के साथ कार्य किया है. सेवा दल की स्थापना डॉ. एस.एन हार्डिकर ने कि जिन्होंने सेवादल में बच्चों, युवाओं, पुरुषों और महिलाओं सहित विभिन्न विंग बनाई गई है, जो कि पूरे देश में सेवा का कार्य करती आ रही है. इसके साथ ही समुदायिक सेवा, राष्ट्र निर्माण और नेतृत्व निर्माण की पहल पर ध्यान केंद्रित करना मुख्य उदेश्य रहा है. इस दौरान अनेक कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं.
यह भी पढ़ें- पार्टी के मुद्दों को सार्वजनिक मंच पर कहना ठीक नहीं, कांग्रेस एक है : विश्वेंद्र सिंह
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवादल के मुस्ताक अली ने कहा कि कांग्रेस सेवादल ने आजादी से पहले कांग्रेस के क्रांतिकारी नेताओं का सहयोग किया, जिसके कारण देश को आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई थी. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एम.डी.चोपदार, एडवोकेट इरशाद फारूकी, विष्णु टेलर, मुस्ताक भीमसर, आजाद सिंह शेखावत, सुभाष स्वामी, अफजल, ईस्तिायक अली, हाजी फारूख खां सोती, डॉ. एसडी चोपदार हेल्थ ऐजुकेशन सोसायटी सदस्य यूनूस रंगरेज, सलीम गहलोत (मोती), ईमरान कुरैशी, तनवीर चौधरी, संजय योगी, नजमूदीन ईलाई, दयानंद यादव, मो. फारूक, अरमान अली सहित अनेक कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.