ETV Bharat / state

झुंझुनू: अदम्य साहस और वीरता के लिए प्रसिद्ध 9 जाट बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस - झुंझुनू में शहीद स्मारक

सैनिकों और शहीदों की धरती झुंझुनू में देश की ऐसी कोई बटालियन नहीं है, जिसके पूर्व सैनिक यहां से नहीं है. इस बीच 9 जाट बटालियन ने अपना स्थापना दिवस झुंझुनू स्थित शहीद स्मारक में मनाया है.

9 Jats battalion celebrated their foundation day, memorial
9 जाट बटालियन ने मनाया अपना स्थापना दिवस
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:51 PM IST

झुंझुनू. सैनिकों और शहीदों की धरती झुंझुनू में देश की ऐसी कोई बटालियन नहीं है, जिसके पूर्व सैनिक यहां से नहीं है. हर बटालियन अपना स्थापना दिवस बड़े जोश खरोश और अपने जीवन काल के सुनहरे समय में साथ देने वाले साथियों के साथ मनाती हैं, लेकिन कोरोना काल होने की वजह से गौरव सेनानियों का दूसरी जगह जाना संभव नहीं हो पाता है और इसीलिए अभी स्थानीय कार्यक्रम आयोजित कर बटालियन अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. इसी के तहत 9 जाट बटालियन ने अपना स्थापना दिवस झुंझुनू स्थित शहीद स्मारक में मनाया है.

9 जाट बटालियन ने मनाया अपना स्थापना दिवस

अदम्य साहस का दिया परिचय

पूर्व सैनिकों ने बताया कि 9 जाट अपने आप में एक बहादुर बटालियन है और देश के साथ हुए युद्ध में बटालियन के वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. बटालियन का मुख्य केंद्र बरेली है और वहां पर भी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन बटालियन से जुड़े हुए पूर्व सैनिक अपने-अपने स्थानों पर यह स्थापना दिवस मनाते हैं. शेखावाटी में बड़ी संख्या में 9 जाट के जवान रहते हैं और इसलिए यहां झुंझुनू स्थित शहीद स्मारक पर बटालियन से जुड़े हुए पूर्व सैनिक एकत्रित हुए और अपने पुराने दिनों को याद किया है.

यह भी पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट बेटी लड़ रही 'अपनों' से जंग, पिता कराना चाहता है बाल विवाह...आयोग से मदद की गुहार

बटालियन से जुड़े हुए पूर्व सैनिकों ने अपनी बटालियन के शहीदों और पूर्व सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इस मौके पर उन्हें याद किया. इसके साथ ही विभिन्न ऑपरेशन में दुश्मनों को भगाने के अपने संस्मरणो को भी साझा किया है.

झुंझुनू. सैनिकों और शहीदों की धरती झुंझुनू में देश की ऐसी कोई बटालियन नहीं है, जिसके पूर्व सैनिक यहां से नहीं है. हर बटालियन अपना स्थापना दिवस बड़े जोश खरोश और अपने जीवन काल के सुनहरे समय में साथ देने वाले साथियों के साथ मनाती हैं, लेकिन कोरोना काल होने की वजह से गौरव सेनानियों का दूसरी जगह जाना संभव नहीं हो पाता है और इसीलिए अभी स्थानीय कार्यक्रम आयोजित कर बटालियन अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. इसी के तहत 9 जाट बटालियन ने अपना स्थापना दिवस झुंझुनू स्थित शहीद स्मारक में मनाया है.

9 जाट बटालियन ने मनाया अपना स्थापना दिवस

अदम्य साहस का दिया परिचय

पूर्व सैनिकों ने बताया कि 9 जाट अपने आप में एक बहादुर बटालियन है और देश के साथ हुए युद्ध में बटालियन के वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. बटालियन का मुख्य केंद्र बरेली है और वहां पर भी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन बटालियन से जुड़े हुए पूर्व सैनिक अपने-अपने स्थानों पर यह स्थापना दिवस मनाते हैं. शेखावाटी में बड़ी संख्या में 9 जाट के जवान रहते हैं और इसलिए यहां झुंझुनू स्थित शहीद स्मारक पर बटालियन से जुड़े हुए पूर्व सैनिक एकत्रित हुए और अपने पुराने दिनों को याद किया है.

यह भी पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट बेटी लड़ रही 'अपनों' से जंग, पिता कराना चाहता है बाल विवाह...आयोग से मदद की गुहार

बटालियन से जुड़े हुए पूर्व सैनिकों ने अपनी बटालियन के शहीदों और पूर्व सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इस मौके पर उन्हें याद किया. इसके साथ ही विभिन्न ऑपरेशन में दुश्मनों को भगाने के अपने संस्मरणो को भी साझा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.