झुंझुनूं. विश्व योग दिवस के मौके पर झुंझुनूं जिला स्टेडियम में जहां 7 हजार से ज्यादा लोग योग करेंगे, तो वहीं जिले के बड़गांव निवासी आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार मेजर आजाद सिंह शेखावत एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. योग दिवस के मौके पर जिला स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी से जुड़ा हुआ है और अब तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. वहीं, योग दिवस के प्रचार प्रसार के लिए बाकायदा शहर में ऑटो में अनाउंसमेंट करवाया गया है. वहीं, इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों को आमंत्रण पत्र भेजकर बुलाया गया है. साथ ही शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच सकें.
योग दिवस पर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे
बता दें, आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार मेजर बड़ागांव निवासी आजाद सिंह शेखावत के नाम पहले से ही कई रिकॉर्ड है. लेकिन योग दिवस के मौके पर नया विश्व रिकार्ड बनाने जा रहे हैं. वे 21 जून को गोमती देवी कॉलेज बड़गांव में सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक सर पर फुटबॉल रखकर 4 घंटे प्राणायाम कर रिकॉर्ड बनाएंगे. इससे पहले आजाद सिंह शेखावत ने 103 किलोमीटर सर पर लिम्का की बोतल रखकर साइकिल चला कर रिकॉर्ड बनाया जो लिम्का बुक, एशिया बुक और इंडिया बुक में दर्ज हुआ है. इसके बाद 45 किलोमीटर सर पर फुटबॉल रखकर पैदल चलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया, जो गिनीज बुक में दर्ज है. इसके अलावा सर पर फुटबॉल लेकर 100 मीटर की सबसे तेज दौड़ का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है.