ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना का 7 नए केस आए सामने, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 183

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 11:16 AM IST

झुंझुनू में बुधवार को 7 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ जिले में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 183 हो गई है. जिनमें से सिर्फ 33 एक्टिव केस हैं.

jhunjhunu corona update, jhunjhunu news
झुंझुनू में कोरोना का 7 नए केस

झुंझुनू. जिले में बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संख्या 183 हो गई है. पॉजिटिव आने वाले सभी लोग बाहर से आए हुए हैं.

झुंझुनू में कोरोना का 7 नए केस

जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटे सूरजगढ़ ब्लॉक के भगीना गांव निवासी 32 और 30 वर्षीय युवक, फरीदाबाद से लौटा खुड़ानिया निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव मिला है. वहीं बाहर से आए हुए बुहाना के कलगांव निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा हिसार से लौटा 38 वर्षीय युवक और चिड़ावा ब्लॉक के किठाना गांव की 62 वर्षीय वृद्धा भी पॉजिटिव मिला है. वहीं झुंझुनू निवासी एक व्यक्ति चूरू जेल में पॉजिटिव मिला है. लेकिन उसकी गिनती चुरू जिले के खाते में ही की जाएगी.

पढ़ें: मुस्लिम परिषद की सीएम गहलोत से मांग, COVID- 19 में ड्यूटी कर रहे मदरसा पैरा टीचर्स का भी हो 50 लाख का बीमा

इस तरह से जिले में कुल 183 पॉजिटिव केस हो गए हैं. लेकिन उनमें से 150 लोग रिकवरी करा कर नेगेटिव हो चुके हैं. ऐसे में फिलहाल झुंझुनू जिले में कोरोना पॉजिटिव 33 एक्टिव केस हैं. हाल ही में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवरी हुए 5 लोगों को जेजेटी यूनिवर्सिटी के क्वॉरेंटीन सेंटर से घर भेजा गया है. इसमें बिसाऊ साल कस्बे के तीन युवक और उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 9 का एक 30 वर्षीय युवक और बागोरा का युवक शामिल है.

झुंझुनू. जिले में बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संख्या 183 हो गई है. पॉजिटिव आने वाले सभी लोग बाहर से आए हुए हैं.

झुंझुनू में कोरोना का 7 नए केस

जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटे सूरजगढ़ ब्लॉक के भगीना गांव निवासी 32 और 30 वर्षीय युवक, फरीदाबाद से लौटा खुड़ानिया निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव मिला है. वहीं बाहर से आए हुए बुहाना के कलगांव निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा हिसार से लौटा 38 वर्षीय युवक और चिड़ावा ब्लॉक के किठाना गांव की 62 वर्षीय वृद्धा भी पॉजिटिव मिला है. वहीं झुंझुनू निवासी एक व्यक्ति चूरू जेल में पॉजिटिव मिला है. लेकिन उसकी गिनती चुरू जिले के खाते में ही की जाएगी.

पढ़ें: मुस्लिम परिषद की सीएम गहलोत से मांग, COVID- 19 में ड्यूटी कर रहे मदरसा पैरा टीचर्स का भी हो 50 लाख का बीमा

इस तरह से जिले में कुल 183 पॉजिटिव केस हो गए हैं. लेकिन उनमें से 150 लोग रिकवरी करा कर नेगेटिव हो चुके हैं. ऐसे में फिलहाल झुंझुनू जिले में कोरोना पॉजिटिव 33 एक्टिव केस हैं. हाल ही में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवरी हुए 5 लोगों को जेजेटी यूनिवर्सिटी के क्वॉरेंटीन सेंटर से घर भेजा गया है. इसमें बिसाऊ साल कस्बे के तीन युवक और उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 9 का एक 30 वर्षीय युवक और बागोरा का युवक शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.