चिड़ावा (झुंझुनूं). श्योपुरा गांव में परिजनों से मारपीट कर नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग लड़की और मुख्य आरोपी अंकित स्वामी को दस्तयाब करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
झुंझुनू पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में चिड़ावा पुलिस ने वारदात के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं वारदात में आरोपी का सहयोग करने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. प्रकरण में कुल 7 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. नाबालिग लड़की और मुख्य आरोपी अंकित स्वामी को दस्तयाब करने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सुनील यादव, राजेंद्र विश्नोई, सुनील विश्नोई घटना के बाद बदमाशों का आरोपियों का सहयोग करने वाले बीरबल राम, दीपक सैनी, अनीश कड़वासरा, राकेश मीणा को जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः Rajasthan : भीलवाड़ा में तलवार की नोक पर नई दुल्हन का अपहरण, 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
वहीं घटना के विरोध में परिजनों के साथ ग्रामीणों का धरना चिड़ावा थाने के बाहर जारी है. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि 22 जून को देर रात श्योपुरा गांव में बिना नम्बर की कैंपर गाड़ी में आरोपियों ने नाबालिग के घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की और नाबालिग का अपहरण कर फरार हो गए थे. अपहरण की घटना के बाद से एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में लगातार पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी.
पढ़ेंः नाबालिग लड़की का अपहरण, व्यापारी से लूट का आरोपी 1 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश सीकर, कुचामन, ब्यावर सहित कई जगहों पर कर रही थी. आखिरकार आबूरोड सिरोही से बीरबल राम विश्नोई के ठिकाने से आरोपियों को दस्तयाब किया गया. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सुनील यादव, राजेंद्र विश्नोई, सुनील विश्नोई को पकड़ लिया गया. साथ ही अपहरण की वारदात में आरोपियों का सहयोग करने वाले बीरबल राम, दीपक सैनी, अनीश कड़वासरा और राकेश मीणा को जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है.