ETV Bharat / state

झुंझुनूः 64वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खानपुर मेहराना ने जीता खिताब

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:19 PM IST

जिले के खेतडी उपखण्ड में जसरापुर की शहीद भीमसिंह शौर्य चक्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही 64वीं जिला स्तरीय 19 वर्षिय कबड्‌डी प्रतियोगिता का समापन आज सोमवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह रहे.

64th Kabaddi competition held Khetdi, Khetdi news, झुंझुनू खबर

खेतडी (झुंझुनू). जिले के खेतडी उपखण्ड में जसरापुर की शहीद भीमसिंह शौर्य चक्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही 64वीं जिला स्तरीय 19 वर्षिय कबड्‌डी प्रतियोगिता का समापन आज सोमवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह रहे. इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता सरपंच जयप्रकाश पांडे ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी शशि बाला, चुन्नीलाल चनेजा और प्रमोद जोशी मौजूद रहे.

जसरापुर की शहीद भीमसिंह माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ खेल प्रतियोगिता

इस दौरान प्रतियोगिता संयोजक विद्या रोहिताश्व ने प्रतियोगिता की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 64 टीमों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला खानपुर मेहराणा और मोरावा के बीच खेला गया. जिसमें खानपुर मेहराणा ने 37-27 अंकों से मोरवा को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम किया.

पढ़ें- सीमा पर मारे गए पाक जवानों का वीडियो रिलीज, देखें

प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय पर चयनित खिलाड़ियों को 13-19 सितंबर तक खानपुर मेहराणा की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर लगाये जाएंगे. इस बीच विजेता टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कमलकांत शर्मा, राजपाल, महेन्द्र सोमरा, पूर्व प्रधानाचार्य रामकिशन, महेश अलडावतियां, अनुकम्पा अलडावतियां, प्रवीण गुर्जर, बजरंग लाल, डा. अनुराग नेहरा, जगबीर, प्रवीण, निचू, संजय कुमार, बजरंग लाल सहित स्कूल स्टॉफ और ग्रामीण मौजूद रहे.

खेतडी (झुंझुनू). जिले के खेतडी उपखण्ड में जसरापुर की शहीद भीमसिंह शौर्य चक्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही 64वीं जिला स्तरीय 19 वर्षिय कबड्‌डी प्रतियोगिता का समापन आज सोमवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह रहे. इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता सरपंच जयप्रकाश पांडे ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी शशि बाला, चुन्नीलाल चनेजा और प्रमोद जोशी मौजूद रहे.

जसरापुर की शहीद भीमसिंह माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ खेल प्रतियोगिता

इस दौरान प्रतियोगिता संयोजक विद्या रोहिताश्व ने प्रतियोगिता की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 64 टीमों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला खानपुर मेहराणा और मोरावा के बीच खेला गया. जिसमें खानपुर मेहराणा ने 37-27 अंकों से मोरवा को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम किया.

पढ़ें- सीमा पर मारे गए पाक जवानों का वीडियो रिलीज, देखें

प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय पर चयनित खिलाड़ियों को 13-19 सितंबर तक खानपुर मेहराणा की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर लगाये जाएंगे. इस बीच विजेता टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कमलकांत शर्मा, राजपाल, महेन्द्र सोमरा, पूर्व प्रधानाचार्य रामकिशन, महेश अलडावतियां, अनुकम्पा अलडावतियां, प्रवीण गुर्जर, बजरंग लाल, डा. अनुराग नेहरा, जगबीर, प्रवीण, निचू, संजय कुमार, बजरंग लाल सहित स्कूल स्टॉफ और ग्रामीण मौजूद रहे.

Intro:Body:खेतडी,झुंझुनूं

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता खानपुर मेहराणा ने जीती
विकास अधिकारी शशि बाला ने विजेता टीम को सौपी ट्रॉफी
जसरापूर के स्कुल में समापन समारोह का हुआ आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह ने भी कार्यक्रम में की शिरकत

खेतडी- जिले के खेतडी उपखण्ड में जसरापुर की शहीद भीमसिंह शौर्य चक्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही 64वीं जिला स्तरीय 19 वर्षिय कबड्‌डी प्रतियोगिता का समापन सोमवार को समारोह पुर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में खानपुर मेहराना की टीम विजेता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह थे। अध्यक्षता सरपंच जयप्रकाश पांडे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी शशि बाला, चुन्नीलाल चनेजा एवं प्रमोद जोशी मौजूद थे। प्रतियोगिता संयोजक विद्या रोहिताश्व ने प्रतियोगिता की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया। उन्होंनेे बताया कि प्रतियोगिता में जिले की 64 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला खानपुर मेहराणा व मोरावा के बीच खेला गया। जिसमें खानपुर मेहराणा ने 37-27 अंकों से मोरवा को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय पर चयनित खिलाड़ियों को 13 से 19 सितंबर गुरूवार तक खानपुर मेहराणा की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएंगा। अतिथियों ने विजेता टीम को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान कमलकांत शर्मा, राजपाल, महेन्द्र सोमरा, पूर्व प्रधानाचार्य रामकिशन, महेश अलडावतियां, अनुकम्पा अलडावतियां, प्रवीण गुर्जर, बजरंग लाल, डा. अनुराग नेहरा, जगबीर, प्रवीण, निचू, संजय कुमार, बजरंग लाल सहित स्कूल स्टाॅफ एवं ग्रामीण मौजूद थे।

बाइट- शशीबाला, विकास अधिकारी
बाइट- विद्या, पीटीआईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.