झुंझुनू. शहर के समीप वार्ड नंबर- 33 में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सबसे पहले परिवार के एक सदस्य को जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई. उसके बाद उस व्यक्ति से संबंधित अन्य परिवार के सदस्यों को भी कोरोना टेस्ट किया गया. टेस्ट के बाद सभी के सभी चार व्यक्ति कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए.
झुंझुनू कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया, परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के तुरंत बाद से उस इलाके को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन डिक्लीयर कर दिया गया है. प्रशासन पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को इलाके में स्थिति का जायजा लेने के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही चिकित्सा विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि उस इलाके के हर घर में जाकर सर्वे करें और जरूरत पड़ने पर संबंधित व्यक्ति के सैंपल लेकर टेस्ट करें और देखें कि कोई अन्य तो कोरोना पॉजिटिव नहीं है.
यह भी पढ़ें: कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन किया तो एक दिन के लिए सीज होगा प्रतिष्ठान
कलेक्टर ने मेडिकल डिपार्टमेंट को यह भी आदेश दिया है कि कंटेंटमेंट जोन को पूरी तरह से सेनेटाइजेशन किया जाए. जो कोविड- 19 के लिए और मेडिकल के तहत प्रोटोकॉल बनाए गए हैं, उनके अनुसार इलाके में कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर कलेक्टर ने सभी वर्गों की ली अहम बैठक, दिए निर्देश
कलेक्टर उमरदीन खान ने जनता से अपील की है कि लोग बिना वजह अनावश्यक रूप से अपने घरों के बाहर न निकले. जरूरत पड़ने पर या काम होने पर ही पूरी सावधानी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाहर निकले. कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से सभी का कर्तव्य बनता है कि लोग अपना और अपनों का ख्याल रखें और कोरोना से सावधानी बरतें.
साथ ही जब भी कोई व्यक्ति किसी दूसरे शहर देश या प्रांत से आए तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें. ताकि उस व्यक्ति की करोना जांच की जा सके और लोगों को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके.